जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विटामिन-ए सम्पूर्ण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित टीकाकरण सत्र के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। यह अभियान पूरे जनपद में 24 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अभिभावकों और स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विटामिन-ए बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए एक अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। इसकी नियमित खुराक से रतौंधी और अंधापन जैसी गंभीर समस्याओं से बचाव होता है। साथ ही, यह कुपोषण से सुरक्षा प्रदान करता है और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है। उन्होंने यह भी बताया कि विटामिन-ए प्राकृतिक रूप से फल, हरी सब्जियों, दूध, अंडा तथा दूध से बने उत्पादों में पाया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भिटौरिया ने जानकारी दी कि अभियान के तहत 9 माह से 12 माह आयु वर्ग के बच्चों को 1 एमएल और 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 2 एमएल विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। यह खुराक जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों और निर्धारित सत्र स्थलों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के सभी पात्र बच्चों को निकटतम टीकाकरण सत्र स्थल पर अवश्य लाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.पी. वर्मा के अनुसार, द्वितीय चरण में जनपद के 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 2,10,008 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अपर शोध अधिकारी आर.पी. विश्वकर्मा ने बताया कि विटामिन-ए की नियमित खुराक से इस आयु वर्ग के बच्चों में मृत्यु दर को 7 प्रतिशत से अधिक कम किया जा सकता है, जिससे बाल स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार होगा। इसे भी ख़बर में जोड़े।कार्यक्रम में जिला पुरुष चिकित्सालय उरई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनन्द उपाध्याय, जिला महिला चिकित्सालय उरई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव प्रभाकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. अरविन्द्र भूषण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रेम प्रताप सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/bBwzol9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply