युवाओं को विज्ञान से जोड़ने और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखाराने के लिए स्प्रिंग डेल्स हायर सेकंडरी स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। ‘विज्ञान व युवा वैज्ञानिक’ थीम पर आयोजित इस मेले में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूल की डायरेक्टर नीता सनन, मैनेजर एसएस सनन, प्रिंसिपल एम. अवस्थी की देखरेख में विज्ञान मेले लगाया गया। अतिथियों ने दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट की विशेषताएं भी बताई। प्रोजेक्ट से दिखाई भविष्य की जरूरतें विद्यार्थियों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट के जरिए भविष्य की विभिन्न जरूरतें और उसे पूरा करने के तरीकों को बताया। इसमें विद्यार्थियों ने सोलर एनर्जी से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए और बताया कि भविष्य में एनर्जी का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य ही है। इसलिए सोलर एनर्जी के संसाधनों को बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने वाले विभिन्न मॉडल्स भी बनाए, जिससे लोगों को कैंसर, बीपी, शुगर और इस तरह की बीमारियों के प्रति जागरुक करने और इससे बचाव के बारे में भी बताया गया। बेहतर मॉडल तैयार करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/IthCFLK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply