कानपुर देहात में विजय दिवस के अवसर पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिकों और एमपीआर ‘शहीद सेवा सोसाइटी’ के तत्वावधान में इको पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित किया गया। यहां शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर 1971 के युद्ध के वीर योद्धा सांवल सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने उनका स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, एमपीआर शहीद सेवा सोसाइटी के संस्थापक रामराज यादव (वेटरन), 1971 के योद्धा सांवल सिंह और अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार के बीच शहीद मूर्ति स्थापना और सम्मान से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान भोगनीपुर क्षेत्र के दो वीर शहीदों, सिपाही मूरत सिंह (मलासा) और लांस नायक उदय नारायण कुशवाहा (अहरौली शेख) की स्मृति में शहीद द्वार और मूर्ति स्थापना के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों और नागरिकों ने शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखने और उनकी वीरगाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/LTf4rRU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply