उन्नाव के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के कैलांव गांव में विकास कार्यों की जांच के दौरान विवाद बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में पूर्व प्रधान प्रभात कुमार के साथ मारपीट की गई। उनकी तहरीर पर वर्तमान प्रधान के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। राजापुर गढ़ेवा निवासी पूर्व प्रधान प्रभात कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्तमान प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी। इसी क्रम में 30 दिसंबर को जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच कमेटी कैलांव गांव पहुंची थी। उन्हें भी जांच के दौरान उपस्थित रहने की सूचना दी गई थी। पूर्व प्रधान के अनुसार, जांच के समय वर्तमान प्रधान के पति शत्रुघ्न लाल, उनके भाई रामलाल और सहयोगी राजेंद्र भी मौके पर मौजूद थे। जांच कमेटी चकवा खेड़ा में कार्यों का निरीक्षण कर वापस लौट रही थी, तभी प्रधान पक्ष से जुड़े राजेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। प्रभात कुमार का आरोप है कि राजेंद्र ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई की। प्रभात कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान के नजदीकी राजेंद्र द्वारा खाद के गड्ढे और ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी अवैध निर्माण की शिकायत और जांच से नाराज होकर उनके साथ मारपीट की गई। उनका आरोप है कि जांच होने से प्रधान पक्ष में आक्रोश था और इसी कारण जानबूझकर हमला किया गया। घटना के बाद प्रभात कुमार ने बीघापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वर्तमान प्रधान के पति शत्रुघ्न लाल, उनके भाई रामलाल और सहयोगी राजेंद्र के खिलाफ मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
https://ift.tt/H1DILSe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply