मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मंडल स्तरीय पांच दिवसीय विंध्य सरस मेले का आयोजन किया गया है। सोमवार को विकास भवन परिसर में राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली, पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी और विधायक रिंकी कोल ने इसका शुभारंभ किया। यह मेला 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। मेले का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उद्घाटन के बाद विधायक ने मेले में लगे सभी स्टालों का भ्रमण किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, घरेलू उपयोग की वस्तुओं और खाद्य सामग्री सहित अन्य उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मंडल के तीन जिलों मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के सभी विकास खंडों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। आयोजकों के अनुसार, मेले के पहले दिन कुल 3 लाख 46 हजार रुपए की बिक्री हुई, जिसे महिला समूहों के लिए एक उत्साहजनक उपलब्धि माना जा रहा है। मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस सहित विभिन्न विभागों ने भी स्टाल लगाए हैं। इन स्टालों पर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शिखर सतेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पांडेय, ब्लाक प्रमुख लालगंज जयंत कुमार सरोज, परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार रमाशंकर सिंह और उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशांत सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
https://ift.tt/8KeZ5CY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply