देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतिमपुर नगर पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित छोटी गंडक ओवरब्रिज के पास बुधवार रात एक सड़क हादसा हो गया। एक वाहन से गिरने के बाद एक युवक सड़क पर जा गिरा, जिसे देखते ही देखते कई वाहनों ने कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 9:30 बजे हुई। ओवरब्रिज पर युवक अचानक सड़क पर गिरा। इससे पहले कि वह संभल पाता, तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों ने उसे कुचल दिया। कुछ ही पलों में युवक का शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही हेतिमपुर पुलिस चौकी प्रभारी बलराम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल एनएच-28 पर करीब 100 मीटर तक आवागमन रोककर शव को सुरक्षित कब्जे में लिया। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी मजिस्ट्रेट साहनी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर एनएच हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची और यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से महज दो किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा स्थित है, इसके बावजूद इस क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज पर सुरक्षा उपायों और रफ्तार नियंत्रण की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/R7qJQcY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply