उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। भल्लाफॉर्म-अशोहा मार्ग पर ग्राम सरायजोगा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अशोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव निवासी विशाल सिंह (22) पुत्र लखन सिंह और सचिन सिंह (44) पुत्र वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों बुधवार देर रात मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी सरायजोगा मोड़ के पास यह हादसा हुआ। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सोहरामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक फ्लिपकार्ट में काम करते थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया, जिससे उनमें गहरा दुख छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरायजोगा मोड़ के पास सड़क संकरी है और रात में अंधेरा रहता है, जिससे यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। सोहरामऊ थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/Mka3wrE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply