वाराणसी के भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल की कैंटीन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की टीम ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की। यह कार्रवाई गुरुवार को कैंटीन में घटिया समोसा परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निरीक्षण के आदेश दिए थे। 14 दिन में मांगा स्पष्टीकरण छापेमारी के दौरान टीम ने कैंटीन में रखे आलू पेटीज का सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया। इसके साथ ही कैंटीन के फ्रिज और रसोई क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहां काफी गंदगी पाई गई। साफ-सफाई के मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई गई। मौके पर मौजूद प्रबंधक को नोटिस जारी कर 14 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। शहर के अन्य संस्थानों पर भी हुई छापेमारी जिला अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर संबंधित कैंटीन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई तय की जाएगी। उधर, एफएसडीए की एक अन्य टीम ने मातलदेई बाजार स्थित अवैध मछली मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी अवैध रूप से संचालित पाई गई। इस पर मंडी संचालक हरिश्चन्द्र को तत्काल दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया। टीम ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के संचालित खाद्य कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/ZpXcs82
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply