DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी हॉकी छात्रावस के दो खिलाड़ियों ने दिखाया दम:नेशनल स्कूल सब जूनियर में यूपी को चैंपियन बनाने में दिया अहम योगदान, RSO ने मेडल पहनाकर किया सम्मान

वाराणसी के बड़ा लालपुर स्टेडियम स्थित हॉकी छात्रावास के दो खिलाड़ियों ने यूपी को नेशनल सब जूनियर स्कूल हॉकी प्रतियोगिता में अहम योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों के वाराणसी लौटने पर आरएसओ विमला सिंह ने अपने कार्यालय पर दोनों का सम्मान किया और मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया। दोनों ही खिलाड़ी आदित्य और आश्विन एक साल से अधिक से लालपुर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस उपलब्धि से पूरे छात्रावास और खेल जगत में खुशी की लहर है। आरएसओ ने दोनों ही खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया और अन्य खिलाड़ियों को इनसे मोटिवेट होने की बात कही। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में हुई थी प्रतियोगिता लालपुर स्टेडियम के हॉकी कोच अकरम महमूद ने बताया – 21 से 27 दिसंबर तक माध्यम प्रदेश के टीकमगढ़ में नेशनल सब जूनियर स्कूली हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम में हमारे हास्टल में हॉकी का ककहरा सीख रहे अश्वनी और आदित्य का भी चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर हुआ था। इन दोनों ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम् भूमिका निभाई। कई साल बाद ऐसा हुआ कि यूपी ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है और उसमें वाराणसी के दो प्लेयर मौजूद रहे। अकरम महमूद ने खिलाड़ियों को बधाई दी। हॉकी का गढ़ है वाराणसी आरएसी विमला सिंह ने कहा – वाराणसी में हॉकी के कई ओलंपियन निकले हैं। इसी आधार पर खेल निदेशालय द्वारा यहां हॉकी का छात्रावास खोला गया है। जिसमें इस समय 23 लड़के प्रशिक्षण पा रहे हैं। उन्हें हमारे कोच अकरम महमूद और शकील अहमद प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया – टीकमगढ़ में हुई प्रतियोगिता में दोनों बच्चों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और उनके खेल और टीम भावना से यूपी ने मैच में बढ़ता बनाई और गोल्ड पर कब्जा कर लिया। मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं साथ ही अन्य खिलाड़ियों से भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए भी कहूंगी। एस्ट्रो टर्फ से हुआ फायदा आरएसओ ने बताया – वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में पहले से ही एस्ट्रो टर्फ था पर दो साल से वह खराब हो गया था। ऐसे में मेरे प्रयासों से म्यांमार से आये टर्फ को पिछले साल दिसंबर में बिछा दिया गया। ऐसे में खिलाड़ियों को काफी मदद मिल रही है। वो सुबह शाम अपने प्रशिक्षक के साथ और जब भी मौका मिलता है खुद भी ग्राउंड पर पहुंचकर प्रैक्टिस कर लिया करते हैं। आदित्य और अश्विन ने जताई खुशी भदोही के रहने वाले आदित्य पाल ने बताया – दो साल से हॉकी का प्रशिक्षण हम लोग लालपुर स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। हम लोगों ने फाइनल में पंजाब को 2-1 से हराया। लेफ्ट हाफ डिफेंडर आदित्य ने कहा हम लोगों ने टीम भावना से खेल खेला और हम लोग गोल्ड जीत पाए। वहीं तरवां आजमगढ़ के अश्विन राजभर ने बताया – बड़ा लालपुर छात्रावास में हम लोग प्रशिक्षण ले रहे थे। राइट विंग से खेलने वाले डिफेंडर आदित्य ने कहा नए खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि मेहनत करें सिलेक्शन जरूर होगा।


https://ift.tt/2UhVIPg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *