फिल्म अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में अपनी फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर सुर्खियों में रहे। वाराणसी से खजुराहो जाने वाली इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट रद्द होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा कर नाराजगी जाहिर की थी। यह वीडियो उन्होंने वाराणसी एयरपोर्ट से होटल जाते समय रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने फ्लाइट कैंसिल होने पर अपनी भड़ास निकाली थी। हालांकि, इस असुविधा के बीच अनुपम खेर ने बनारस में रुकने को ईश्वर की इच्छा बताया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और खुद को सौभाग्यशाली बताया। इसके साथ ही उन्होंने बनारस के खान-पान का भी भरपूर आनंद लिया और शहर की आध्यात्मिक ऊर्जा की सराहना की। अब स्टेशन की वीडियो की जारी सुबह करीब 5 बजे अनुपम खेर वंदे भारत एक्सप्रेस से बनारस से खजुराहो के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में वह स्टेशन की साफ-सफाई और आधुनिक व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा कि बनारस रेलवे स्टेशन बेहद सुंदर, साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित है, जिसे देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। अनुपम खेर ने अपने वीडियो में कहा कि यह गर्व सिर्फ एक स्टेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के अन्य रेलवे स्टेशनों में भी अब सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को देश की प्रगति का प्रतीक बताते हुए कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने के बावजूद ट्रेन से यात्रा करना उनके लिए एक सुखद अनुभव है।
https://ift.tt/5y4QqnZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply