DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में NSUI कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोक-झोंक:धर्म रक्षा यात्रा निकालने से रोका, लगाए जय श्रीराम के नारे, कहा – हिन्दुओं की आवाज दबाई जा रही

वाराणसी के काशी विद्यापीठ से धर्म रक्षा यात्रा निकाल रहे NSUI कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई। गेट नंबर दो से जबरदस्ती सड़क पर निकले NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल पूर्वक वापस विद्यापीठ कैंपस में धकेल दिया। इस दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। NSUI पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा – हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर चुप बैठी हुई है।भारत में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीत कर हिंदुत्व के नाम पर भाजपा झूठ की राजनीत कर रही है। देखिये प्रदर्शन से जुड़ी तीन तस्वीरें…. NSUI ने निकाला धर्म रक्षा यात्रा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन एनएसयूआई ने धर्म रक्षा यात्रा शाम सवा पांच बजे निकाली। प्रशासनिक भवन के सामने से गेट नंबर दो पर पहुंच रहे NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस फोर्स ने चौकी प्रभारी विद्यापीठ के नेतृत्व पर गेट नंबर दो पर रोकने का प्रयास किया पर पूर्व क्षेत्र अध्यक्ष ऋषभ पांडेय और अन्य कार्यकर्ता गेट खोलकर सड़क पर निकल आये और भारत माता मंदिर की तरफ जाने लगे। जिसपर पुलिस और उनके बीच जमकर धक्का मुक्की और नोकझोक हुई। पुलिस ने धकेल के किया अंदर
इस दौरान चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने ऋषभ पांडेय और यूथ कांग्रेस के सचिव कुंवर यादव को पकड़ लिया और सभी को धक्का देकर वापस गेट के अंदर कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। गेट में अंदर किये जाने से नाराज कार्यकर्ता थोड़ी देर के लिए गेट नंबर दो पर धरने पर भी बैठे जिन्हें बाद में इंस्पेक्टर सिगरा संजय मिश्रा ने समझाकर वहां से हटाया। बांग्लादेश में हिंसा, पीएम की मेहमान नवाजी
ऋषभ पांडेय ने बताया – अभी कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश में एक हिंदू को ज़िंदा जला दिया गया। इस मामले पर जब सदन में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री से जवाब माँगा तो वो खामोश रहे। एसआईआर के जरिए पूरे देश से बांग्लादेशियों को सरकार निकाल रही है और वहां की पीएम शेख हसीना को अपने बगल के बंगले में प्रधानमंत्री रखकर मेहमान नवाजी कर रहे हैं। ये कहां का इंसाफ है। धर्म के नाम पर मुखौटा है भाजपा के चेहरे पर
ऋषभ ने कहा – इससे यही प्रतीत होता है कि धर्म के नाम पर भाजपा के चेहरे पर बस एक मुखैटा है। वह भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई को आपस में वर्गालाकर लाडवा रही है और विदेशों में जो हिंदू के साथ हो रहा है। उसपर कोई एक्शन नहीं ले रही है। आज हम सभी लोगों ने धर्म रक्षा यात्रा निकाली थी लेकिन भाजपा के इशारे पर हमें भी रोक दिया गया। क्या कांग्रेस हिंदुओं की आवाज नहीं उठा सकती।


https://ift.tt/rUzYmqR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *