वाराणसी में ग्रामीण महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड में करोड़ों के लेन-देन के बीच बड़ा घोटाला सामने आया है। वित्तीय लेनदेन में अनियमितता की शिकायत पर हुई जांच में कंपनी की तीन शाखाओं शिवपुर, आशा और चौबेपुर में कुल 24.18 लाख रुपये गबन का मामला उजागर हुआ है। कंपनी के क्लस्टर मैनेजर वसीम अहमद की तहरीर पर 11 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस केस दर्ज करने के बाद जांच और सभी की गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई है। पुलिस ने कंपनी से पिछले एक साल की बैलेंस शीट और अकाउंट डिटेल मांगी है। शहर से लेकर देहात तक स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए मददगार कंपनी में महिला ग्राहकों ने कलेक्शन संबंधी अनियमितताओं की शिकायत की थी। एक माह बाद शिकायत की जांच के दौरान कंपनी की स्पेशल टीम ने फील्ड विजिट की। जांच में पाया गया कि कई कर्मचारियों ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करते हुए कलेक्शन की राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की। स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड की ऑडिट टीम द्वारा की गई विस्तृत जांच में शिवपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार, लोन अधिकारी रविशंकर, अंकुश मौर्या, राहुल सिंह, विनय कुमार यादव और चंद्रन कुमार सिंह पर 16 लाख 56 हजार रुपये गबन का आरोप पाया गया। आशा शाखा के कर्मचारी राहुल मोदनवाल, विशाल भारद्वाज और विशाल मिश्र ने 4.60 लाख रुपये की राशि अपने पास रख ली। वहीं चौबेपुर शाखा के राहुल कुमार यादव और शिवम सिंह ने तीन लाख रुपये गबन किए। जांच में इतनी बड़ी रकम की गबन की बात सामने आते ही हड़कंप मच गया। क्लस्टर मैनेजर वसीम अहमद की तहरीर पर शिवपुर, आशापुर और चौबेपुर शाखा के 11 कर्मचारियों के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई। वसीम अहमद ने बताया कि महिला ग्राहकों की शिकायतों की जांच के लिए फील्ड विजिट की गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि सभी 11 कर्मचारियों के खिलाफ 11 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम अब यह भी पता लगा रही है कि गबन में कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं है।
https://ift.tt/1qKCWvm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply