वाराणसी में आज शहर हाईअलर्ट मोड पर है। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है तो संवेदनशील स्थलों को हाई सिक्योरिटी लिस्ट में रखा गया है। पुलिसकर्मियों से लेकर अफसर तक सक्रिय नजर आ रहे हैं। देर रात तक मंदिर, गलियों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रेनबसेरा में पुलिस टीम ने मौजूद लोगों की आईडी चेक की गई। शनिवार यान आज छह दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को लेकर जिले में मंदिरों, घाटों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस निगरानी में लगी है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा के नेतृत्व में गोदौलिया से गंगा घाट तक फुट पेट्रोलिंग की गई। घाटों पर संदिग्धों की पहचान के लिए आईडी प्रूफ देखे जा रहे हैं। विश्वनाथ मंदिर के आसपास चेकिंग अभियान चल रहा है। एडिशनल सीपी ने बताया कि गंगा आरती स्थल पर जल पुलिस, एनडीआरएफ और पुलिस बल की तैनाती पहले से है। यहां संदिग्ध दिखने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया है। फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीसीपी काशी सरवणन टी., एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और थाना प्रभारी अलर्ट हैं।
https://ift.tt/9SlYy0G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply