DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार:पिता के अपमान को देख गुस्साई, लड़के वालों ने दहेज में 25 हजार कम होने पर हंगामा किया

वाराणसी में एक शादी के मौके पर ऐसा बवाल हुआ कि पूरा समारोह चर्चा का विषय बन गया। खूबसूरती से सजाए गए लॉन में मंडप तैयार था, मेहमानों की भीड़ थी, दुल्हन स्टेज पर जयमाल के लिए सजी-धजी पहुंच चुकी थी। ठीक इसी वक्त दूल्हे पक्ष की डिमांड ने पूरी खुशी को बदल दिया। दहेज में मात्र 25 हजार रुपए बकाया को लेकर दूल्हे और उसकी मां ने ऐसा हंगामा किया कि दुल्हन ने पुलिस बुला ली। शादी से मना कर दिया। यह घटना शिवपुर के बसही स्थित मंगल मंडपम में हुई। नई बस्ती पांडेपुर निवासी चांदनी जायसवाल की शादी भदोही के सुरियावा निवासी रोहित जायसवाल से तय हुई थी। लड़का मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। मुंबई में उसका फ्लैट भी है। लड़की ने काशी विद्यापीठ से MA किया है। कैसे भड़का विवाद, जानिए विस्तार से दुल्हन ने स्वागत में डांस भी किया
रविवार शाम दुल्हन लहंगा, लाल चुनरी ओढ़े, हथेलियों पर मेहंदी रचाए, अपने होने वाले दूल्हे का बेसब्री से स्टेज पर इंतजार कर रही थी। बारात बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से पहुंची। दुल्हन ने दूल्हे के स्वागत में डांस भी किया, लेकिन दूल्हे ने जयमाला स्टेज पर चढ़ने से मना कर दिया। कारण पूछा गया तो सामने आया कि दूल्हे और उसके परिवार को दहेज में तय दो लाख रुपए में से पच्चीस हजार रुपए की बकाया राशि चाहिए थी। दुल्हन के पिता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल जो सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, उन्होंने समझाने की कोशिश की और भरोसा दिया कि बकाया राशि दे दी जाएगी। लेकिन, दूल्हे की मां और बाकी परिजन किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थे। लाचार पिता को कर्ज लेकर तुरंत पच्चीस हजार रुपए देने पड़े। इसके बाद ही दूल्हा स्टेज पर आया और जयमाल की रस्म पूरी हुई। खाने के वक्त फिर बढ़ा बवाल
दुल्हन के पिता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने बताया- दहेज देने के बाद लग रहा था कि अब सब सामान्य हो जाएगा, लेकिन दूल्हे पक्ष का रवैया यहीं नहीं थमा। भोजन के समय लड़के वालों ने अपने मेहमानों के लिए लिफाफे (राशि देने) की मांग शुरू कर दी। इसके साथ ही वे हम लोगों को बार-बार अपमानित करने लगे। दुल्हन चांदनी पिता की बेइज्जती देख टूट गई। आंसू भरे, लेकिन दृढ़ मन से उसने फैसला किया कि वह अब यह शादी नहीं करेगी और तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। दूल्हा पहुंचा थाने, दुल्हन ने मांगा इंसाफ
सूचना मिलते ही शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दूल्हे को उसके परिवार सहित थाने ले गई। दूल्हे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया गया। दुल्हन ने स्पष्ट कहा कि वह ऐसे परिवार में शादी कर अपना जीवन बर्बाद नहीं कर सकती। अब लड़की पक्ष शादी पर हुए पूरे खर्च की भरपाई की मांग कर रहा है। पिता बोले- दूल्हे पक्ष की डिमांड ने मेरे परिवार को तोड़ दिया
दुल्हन के पिता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा- मैं मेहनत-मजदूरी कर, सब्जी बेचकर बेटी को पढ़ाया-लिखाया और उसकी शादी धूमधाम से करने का सपना देखा था। लेकिन, दूल्हे पक्ष की डिमांड और दुर्व्यवहार ने मेरे परिवार को तोड़कर रख दिया। चांदनी ने कहा- मेरे पिता अब तक शादी पर लगभग 15 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन लड़के वालों की मांग कम नहीं हुई। इस पर चांदनी ने शिवपुर थाना पुलिस को एप्लिकेशन देकर दूल्हे और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि, इस घटना ने बेटियों को लेकर समाज में एक सकारात्मक संदेश भी भेजा है। लोग दुल्हन के इस साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं कि उसने गलत का विरोध किया और अपने पिता की इज्जत के लिए खड़े होकर दहेजखोरों को कानून के हवाले कर दिया।


https://ift.tt/v43iHpN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *