वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक विवादित घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा बाबा साहब के पुतले से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया गया। वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया और भीम आर्मी के नेताओं द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मामले में भीम आर्मी के जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत की तहरीर पर फूलपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक वीरेंद्र मिश्रा बीरू निवासी नथईपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। भीम आर्मी के लोगों द्वारा शिकायत किये जाने और हंगामा की सूचना मिलने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। उसकी तलाश में फूलपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास के थाना क्षेत्रों की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा गांव में आरोपित के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी
मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपित के गांव में चौराहे के समीप आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को शांत करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। पुलिस द्वारा लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की गई है। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस अलर्ट मोड में है।
https://ift.tt/CwnfAhk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply