वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी में रहने वाले बृजेश तिवारी 75 वर्षीय और 40 वर्षीय उनकी बेटी लता तिवारी सोमवार की रात में घर के भीतर जहर खा लिया। घटना की जानकारी बृजेश तिवारी के भतीजा के घर पहुंचने के बाद होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को बालाजी नगर स्थित एक अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने बृजेश तिवारी को मृतक घोषित कर दिया। जबकि लता का इलाज चल रहा है। मृतक को 6 साल पहले हुआ था पैरालिसिस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा व नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश तिवारी पिछले 6 सालों से पैरालिसिस होने के कारण चलने में असमर्थ हो गए थे। उनकी बेटी लता की शादी वर्ष 2014 में हुई थी लेकिन 2016 में बेटी का डायवर्स हो गया। इसके बाद बेटी घर पर ही रहती थी। बृजेश तिवारी की दो बेटी एक बेटा है बेटा आनंद तिवारी श्रीराम फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जैसा परिजनों द्वारा उनके चचेरे भतीजा रोहित से बात करने पर निकाल कर आया कि उनकी पत्नी का पिछले कुछ दिनों पहले फैक्चर होने के बाद कूल्हे ऑपरेशन फोर्ड हॉस्पिटल में हुआ है। घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। बेटे से बात के बाद दोनों हो गये थे परेशान मंगलवार रात में बृजेश तिवारी की पत्नी कालिंदी को अस्पताल में हार्ट अटैक आया। जिसकी जानकारी बेटे को देने के बाद बेटे ने कुछ बात करते हुए अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद बेटी और पिता ने मजबूरी को देखते हुए घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। पुलिस का कहना है कि उनके बेटे आनंद के आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। बृजेश तिवारी की दूसरी नंबर की बेटी प्रिया की शादी उमरगांव गुजरात में हुई है। बृजेश तिवारी मूल रूप से देवरिया जिले के लार रोड के रहने वाले थे 45 साल पहले शहर में आकर बस गए थे। डाक विभाग में बाबू की नौकरी करते थे। 15 साल पहले रिटायर्ड हुए थे। पुलिस बेटे को खोजने में लगी एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इस वजह से परेशान था। अभी उनका बेटा घर नहीं आया है उसको खोजा जा रहा हैं। 75 वर्षीय बृजेश का निधन हो गया बेटी लता का इलाज चल रहा है। इस मामले में एक टीम लगाई गई है।
https://ift.tt/N9Yk6Be
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply