वाराणसी के सारनाथ मवैया में स्थित जान सुधार नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट युवक की मौत से हड़कंप मच गया। युवक के परिजनों ने इस बाबत सारनाथ थाने में तहरी दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक मीरापुर बसहीं थाना शिवपुर का रहने वाला है। 27 दिसंबर को उसकी मां प्रतिभा गोस्वामी ने उसे नशा मुक्ति केंद्र की टीम को घर पर बुलाकर सुपुर्द किया था। युवक आदित्य राज गोस्वामी (26) शराब का लती था। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 27 दिसंबर को मां ने भेजा था नशा मुक्ति केंद्र युवक आदित्य की मौसी चंदा देवी ने बताया – मेरे जीजा राकेश भारती सोल्जर बोर्ड ऑफिस, गोरखपुर में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उनका बेटा आदित्य राज गोस्वामी (26) शराब का लती था। जिस वजह से मेरी बहन प्रतिभा गोस्वामी ने 27 दिसंबर को सरनाथ के मवैया इलाके में स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र, सारनाथ फेज-1 के नंबर पर फोन कर टीम को बुलाया और उसे आदित्य को सुपर्द कर दिया। बड़ी मुश्किल से आदित्य उनके साथ डिटेक्शन सेंटर गया। 28 दिसंबर को मिलने नहीं दिया, अगले दिन कैमरे में दिखाया चंदा देवी ने बताया – अगले दिन 28 दिसंबर को मेरी बहन अपने बेटे से मिलने और उसे कंबल देने के लिए नशा मुक्ति केंद्र फोन किया तो वहां से कहा गया की रविवार को नहीं मिलने दिया जाता है। सोमवार को वो कंबल लेकर पहुंची तो वहां उन्हें ऑफिस में रोक लिया गया और कहा कि आप का बच्चा सो रहा है। उसे जगायेंगे तो वो अग्रेसिव हो जाएगा। बहन कंबल देकर लौट आयी। मंगलवार को उन्हें सीसीटीवी में दिखाया शनिवार से बेटे से दूर हुई मां मंगलवार को एक बार फिर बच्चे से मिलने की आस लेकर नशा मुक्ति केंद्र पहुंची थीं। चंदा गोस्वामी ने बताया – यहां इस बार भी उन्हें आदित्य से मिलने नहीं दिया गया और कहा गया कि उससे मिलने नहीं दे सकते वो अग्रेसिव हो जाएगा आप सीसीटीवी में देख लें उन्हें एक बच्चा दिखाया गया जो कंबल ओढ़कर सो रहा था। आज सुबह 8 बजे आयी काल चंदा ने बताया – उसके बाद आज सुबह 8 बजे दीदी के मोबाइल पर फोन आया कि आप का बेटा बेहोश हो गया है। उसे दीर्घायु अस्पताल मवैया में आईसीयू में एडमिट कराया गया। आप लोग फ़ौरन आ जाइये। चनदा ने बताया किसी युवराज सिंह ने फोन किया था। हम लोग वहां से भाग कर दीर्घायु अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोग मिलकर आदित्य को अस्पताल से निकलकर स्ट्रेचर से स्विफ्ट डिजायर कार में डाल रहे थे। उसकी आउट हो चुकी थी। शरीर पर हैं चोट और टार्चर के निशान, दी गयी थर्ड डिग्री चंदा ने बताया – हमने पूछा कि क्या हुआ तो पता चला की आदित्य की मौत हो गयी। आदित्य सिर्फ बरमूडा पहने हुआ था और उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। शरीर पर जगह-जगह टॉर्चर के निशान थे। इसके बाद हम लोग सारनाथ थाने पहुंचे और तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस कर रही अग्रिम कार्रवाई इस संबंध में सारनाथ थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया – नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक को 27 तारीख को एडमिट कराया गया था। जहां आज बीमार होने के बाद उसकी मौत हो गई। इस प्रकरण में परिजनों ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर उसे मारने की बात कही है तो नशा मुक्ति केंद्र ने छत से गिरने से लगी चोट से ऐसा होना बताया है। नशा उक्ति केंद्र के अनुसार उन्होंने इस बात की सूचना परिजनों को भी दी थी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने तहरीर दी है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gpms0RC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply