वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता युवती को मनबढ़ों ने रिंग रोड से अगवा कर लिया। मामला 10 नवंबर 2025 की सुबह का है। जब वह अपनी छोटी बहन के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। पिता का आरोप है कि वह पिछले 20 दिनों से थाने और चौकी पर दौड़ रहा है पर बस आश्वासन दिया जा रहा है। चंदापुर चौकी इंचार्ज सीधे मुंह बात नहीं कर रहे हैं। फिलहाल युवती का पिता जो की एक स्कूल में ड्राइवर है वह गुरुवार की दोपहर कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कार्यालय पहुंचा था। जहां उन्होंने कार से उतारकर उसकी फरियाद सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बता दें की लड़की की मां भी ऐसे ही 6 साल पहले साल 2019 में गायब हो गयी थी। उसे भी आज तक पुलिस ढूंढ नहीं पायी है। ऐसे में पीड़ित कमिश्नर ऑफिस के पास पहुंचकर खुद को पीट-पीटकर रोता रहा। दैनिक भास्कर ने पीड़िता के पिता और बहन से बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। सबसे पहले पीड़िता की बहन से जानिए 10 नवंबर को क्या हुआ था ? सुबह टहलने निकलें थे हम दोनों
दुष्कर्म पीड़िता की बहन ने बताया – उस दिन हम और बहन मॉर्निंग वक के लिए निकले थे रिंग रोड पर अचानक से एक लड़का आया जिसने चहरे पर नकाब लगा रखा था। उन्होंने मेरी बहन का हाथ पकड़ा और उसे खींचने लगे। मैंने विरोध किया तो धमकी दी। इसके बाद वो उसे लेकर दूर चला गया। पीड़िता की बहन ने बताया कितने लोग और थे ये नहीं देख सकी। पिता को किया फोन
बहन ने बताया – इसके बाद घर पहुंची और पापा को फोन किया। तो वो अपनी जॉब पर से आये और फिर मुझे लेकर रिंग रोड पहुंचे पर वहां कोई नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद हम लोग चंदापुर चौकी पहुंचे। लेकिन वहां से हमें थाने भेज दिया गया। अब जानिए पिता से उसका दर्द
कमिश्नरी कार्यालय पर अपना सिर पीटता और रोता ये दुष्कर्म पीड़िता का बाप है। जिसकी बेटी 20 दिन से और पत्नी 6 साल से लापता है। बाप कमिश्नर से मिलने आया था और गाड़ी में बैठ रहे कमिश्नर रुके और उसकी फरियाद सुनी और चोलापुर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को तलब करते हुए उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पिता ने अपने दिल का दर्द बताया तो हर आंख नम हो गयी। 6 साल पहले गायब हुई थी पत्नी
पीड़िता के पिता ने बताया – साल 2019 में मेरी पत्नी रिंग रोड के पास से ही गायब हुई थी। इसके बाद 20 दिन पहले मेरी बिटिया भी गायब हो गयी। जिसके साथ दुष्कर्म हुआ है और उसका मुकदमा वाराणसी की कोर्ट में विचाराधीन है। हो सकता है उन्ही लोगों ने मेरी बेटी को उठाया हो लेकिन जब मै थाने पहुंचा तो कि कहीं गयी होगी अभी आ जाएगी। उसके बाद हम घर आ गये थे। फिर पहुंचे तो चौकी भेजा गया
दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने रोते हुए बताया रोते हुए बताया – दोबारा पहुंचा तो हमें चौकी भेजा गया जहां तहरीर लो गयी। और मुकदमा दर्ज किया गया पर आज तक हमारी बेटी का कोई पता नहीं है। हमने कई बार थाने पर फ़रियाद लगाईं और चौकी इंचार्ज से भी बता की पर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में आज कमिश्नर मोहित अग्रवाल से फरियाद की है। उन्होंने आश्वासन दिया है। जल्द ही लड़की को ढूंढ लिया जाएगा
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थाना प्रभारी चोलापुर को तलब कर इस मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा जल्द से जल्द इस मामले में हम कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही लड़की को ढूंढ लिया जाएगा। इस मामले में जहां भी लापरवाही बरती गयी है। उसकी जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/SkZTvsh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply