वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालक रियासत की मौत हो गई। तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर से यह हादसा हुआ, जिसमें बाइक पर पीछे बैठे मासूम की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई। इलाज के लिए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और अफरातफरी का माहौल बन गया। गुस्साए परिजनों और लोगों ने क्रेन के ऊपर बालक का शव रखकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए क्रेन के शीशे भी तोड़ दिए गए। देखते ही देखते मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना पर विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, सरकार से मदद का आश्वासन दिया। रियासत अपने पिता इशरत के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। दोनों जौनपुर जिले के बदलापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। जब वे सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठा रियासत सड़क पर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद क्रेन चालक ने वाहन रोकने के बजाय मौके से निकलने की कोशिश की, जिससे बच्चा दोबारा क्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान रियासत को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल बालक और उसके पिता की मदद की। पिता इशरत बिना समय गंवाए बच्चे को एक ऑटो में बैठाकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। गुस्साए परिजनों और लोगों ने क्रेन के ऊपर बालक का शव रखकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान हंगामा किया गया और क्रेन के शीशे भी तोड़ दिए गए। देखते ही देखते मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास सुबह से दोपहर तक अक्सर जाम की स्थिति रहती है। इसके बावजूद भारी और तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही जारी रहती है, जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हुआ और धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया। फिलहाल पुलिस ने क्रेन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर शहर में यातायात व्यवस्था और भारी वाहनों की बेकाबू आवाजाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/HtG6wOi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply