कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी के चौबेपुर में मृतक अधिवक्ता राजा ज्योति आनंद के परिजनों से मुलाकात की। मृतक के परिजनों ने अजय राय को अपने दिल के टुकड़े की मौत और उसके पीछे की पूरी कहानी सुनाई। मृतक वकील की पत्नी अजय राय को देखकर बिलख उठी और फूट-फूटकर रोने लगी। ज्योति आनंद की मां भी रोते बिखलते हुए बेसुध हो गई। परिजनों ने उसकी मौत के लिए वाराणसी के कफ सीरप माफिया शुभम जायसवाल, अमित टाटा को दोषी ठहराया और हत्यारोपी बताते हुए उसके साथ साजिश में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कांग्रेस ने उनकी लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। अधिवक्ता राजा आनन्द ज्योति सिंह की संदिग्ध हत्या के तार कफ सिरप माफिया से जुड़ने के बाद पीड़ित परिजनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संवाद किया। मंगलवार को बर्थरा गांव चोलापुर स्थित पैतृक आवास पर उनके जख्मों को मरहम लगाया और उनका दर्द बांटा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की। अधिवक्ता की पत्नी उनके सामने फूट- फूटकर रोई और कहा कि बर्बाद कर दिया सब कुछ, क्या कसूर था मेरे पति का? आरोप लगाया कि शुभम और अमित सिंह पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। कहा कि लगातार प्रयास के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पीड़िता परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हिम्मत से लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कहा कि विगत वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में वकील राजा आनन्द ज्योति सिंह की हुई मौत को परिवारजन किसी दुर्घटना नहीं, बल्कि कफ सिरप माफिया द्वारा की गई सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती कर सच को दबाने का काम किया है। केस की दिशा जानबूझकर मोड़ी गई और असल दोषियों को बचाया गया। परिवार के इन आरोपों ने न्याय व्यवस्था और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस केस की जांच यूपी पुलिस नहीं, बल्कि न्यायिक जांच के माध्यम से कराई जाए, ताकि असली आरोपी सामने आएं और कफ सिरप माफिया पर कड़ी कार्रवाई हो। मृतक अधिवक्ता राजा ज्योति सिंह अपने पूरे परिवार के पोषक थे। उनके निधन के बाद पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे पूरी तरह असहाय और अनाथ स्थिति में हैं। कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, अशोक सिंह, रोहित दुबे, परवेज खां, विनीत चौबे, सैय्यद आदिल, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अमरनाथ मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, यूनुस, राजेन्द्र चौबे, गिरीश त्रिपाठी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/6slyK5X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply