DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में घने कोहरे में तीन वाहन भिड़े:रिंग रोड फेज-2 पर सुबह हुआ हादसा, चालक सुरक्षित

हरहुआ वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। रिंग रोड फेज-2 पर कोईराजपुर गांव के पास सुबह लगभग 6 बजे तीन भारी वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में दोनों हाईवा टिपरों के केबिन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात ट्रेलर वाहन (यूपी62बीटी3150) के चालक संदीप कुमार यादव (निवासी तिवारी का पुरवा, उगरपुर, सुल्तानपुर) ने अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया था और उसमें सो गया था। शनिवार सुबह राजातालाब की ओर से आ रही हाईवा टिपर (यूपी63बीटी4691) के चालक को घने कोहरे के कारण खड़ी ट्रेलर दिखाई नहीं दी और उसने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में हाईवा चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। इसी दौरान, पीछे से आ रही एक और हाईवा टिपर (बीआर28जीबी6186) का चालक भी कोहरे के कारण समय रहते वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और आगे हुए हादसे में जा टकराया। इस तीसरी टक्कर के बाद तीनों वाहन सड़क पर ही फंस गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी चालक सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही हरहुआ पुलिस चौकी के कार्यवाहक चौकी प्रभारी के.के. वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया और रिंग रोड पर आवागमन को सुचारु रूप से बहाल किया। कार्यवाहक चौकी प्रभारी के.के. वर्मा ने बताया कि तीनों वाहन चालक आपस में बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल किसी भी वाहन स्वामी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घने कोहरे के चलते हादसों की आशंका को देखते हुए वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।


https://ift.tt/e9X42LH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *