वाराणसी में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। शहर में दृश्यता घटकर 800 मीटर दर्ज की गई। जिसके कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंडी हवाओं के चलते सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना जताई गई है। पहले तस्वीरें देखिए…. दर्जनों ट्रेन समय से लेट कोहरे का सबसे ज्यादा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, 15 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, मंगलवार को वाराणसी में यह पहला मौका रहा जब एक ही दिन में 15 उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वाराणसी में 5वीं तक के स्कूल बंद शिक्षा व्यवस्था पर भी कोहरे और ठंड का असर दिखा। जिला प्रशासन ने एहतियातन कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है, ताकि छोटे बच्चों को ठंड और कोहरे से होने वाली दिक्कतों से बचाया जा सके। अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। सुबह शाम पड़ेगी ठंड,दिन में धूप निकलने का अनुमान मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी, जबकि दिन में धूप निकल सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिम और दक्षिण दिशा से करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। वाराणसी में AQI 275 दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/H6jbAk0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply