वाराणसी में आज क्रिसमस की धूम है और जगह-जगह क्रिसमस मनाया जा रहा है। चर्च रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से सजकर तैयार हैं। ईशू के जन्म के बाद चर्च के गेट से लेकर अंदर तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। बाजारों में भीड़ है तो लोग दुकानों में भी सेलीब्रेट कर रहे है। नदेसर स्थित चर्च में क्रिसमस मेल को लेकर रात 12 बजे से डायवर्जन लागू किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक की ओर से गुरुवार से मेला समाप्ति तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है। वाहन लेकर छावनी क्षेत्र में जाने से रोका जाएगा। अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहनों जैसे प्राइवेट एवं सरकारी बसों को इंडिया होटल चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों का अंधरा पुल से सीधे चौकाघाट के तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जहां से से सभी वाहन अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इंडिया होटल चौराहा से लेकर शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो वेहिकल जोन रहेगा। इण्डिया होटल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। चौराहों और बाजारों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मिंट हाउस तिराहे तक चलेंगे वाहन वाहन इंडिया होटल चौराहा से मिंट हाउस तिराहा से अपने गंतव्य स्थल को जा सकेंगे। शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से किसी भी वाहन को इंडिया होटल चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। ये सभी वाहन शारदा मोटर तिराहे से डाक बंगला चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मिंट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इंडिया होटल तिराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा, ये सभी वाहन मिण्ट हाउस तिराहे से नदेसर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे। किसमस मेला से सम्बन्धित वाहनो को छोड़कर, आन्ध्रापुल से आने वाले शेष वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से जर्सी बैरियर हटाकर मिण्ट हाउस की तरफ भेजा जायेगा। क्रिसमस के अवसर पर वैकल्पिक पार्किंग स्थल – डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान और सेंट मेरी स्कूल के सामने – छोटी कटिगं मेमोरियल कटिगं के ग्राउंड में – बडी कटिगं मेमोरियल कटिगं के ग्राउण्ड में गिरजाघर चौराहे पर मेले के दौरान डायवर्जन – बेनिया बाग तिराहे से रामापुरा की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। – गुरुबाग से रामापुरा की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। – सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ चार पहिया । तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। – रेवड़ी तालाब से खारी कुंआ की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। – बेनिया बाग पार्किंग – मजदा पार्किंग – गौदोलिया मल्टी लेवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग
https://ift.tt/dOZliGy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply