वाराणसी के व्यस्त इलाके गुरुबाग में आईएमएस बीएचयू के स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान के कार से ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चोरी हो गया। घटना तब हुई जब डॉ. सचान के ड्राइवर कार में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि चोरी को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि पूरा घटनाक्रम महज 19 सेकेंड में निपटा लिया गया। डॉ. सचान और उनके पति—जो बीएचयू के ही बाल रोग विभाग में प्रोफेसर हैं—गुरुबाग के आसपास किसी कार्य से रुकने के बाद कार में लौटे तो सामान गायब मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो 3 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो सामने आया, जिसमें वारदात साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में तीन चोर दिखे वीडियो में तीन लोग इस चोरी में शामिल दिखते हैं। पहले एक युवक कार के पास पहुंचकर ड्राइवर को टायर खराब होने का बहाना बताकर बाहर बुलाता है। बातचीत के दौरान वह ड्राइवर को इतना उलझा देता है कि उसकी नजर कार के पीछे के हिस्से पर नहीं जा पाती। तभी दूसरा व्यक्ति, जो बालक प्रतीत हो रहा है, पीछे का दरवाजा खोलकर ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप झटपट निकाल लेता है। पास ही खड़ा तीसरा साथी पूरी स्थिति पर नजर रखता है और मौका मिलते ही सभी तेजी से वहां से फरार हो जाते हैं। पूरी घटना को जिस सहजता और गति के साथ अंजाम दिया गया, उसने सभी को चकित कर दिया है। पुलिस मामले में जांच में जुटी घटना के बाद डॉ. शिखा सचान ने लक्सा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे विभिन्न कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर संदिग्धों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि फुटेज में मिले साफ सुरागों के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
https://ift.tt/Cpzj23L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply