DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में कफसिरप माफिया शुभम जायसवाल के 2 करीबी गिरफ्तार:लाइसेंस पर फर्जी बिलिंग पर मिले थे 40 हजार, खातों से लाखों का टर्नओवर

वाराणसी में कफ सिरप मामले में कमिश्नरेट की एसआईटी ने शुभम जायसवाल के दो बड़े करीबियों को गिरफ्तार किया है। दवा लाइसेंस बनवाकर दोनों ने लाखों रुपये के फर्जी बिल तैयार कर सीरप को बांग्लादेश तक सप्लाई किया। आरोपी विशाल जायसवाल और बादल आर्य ने एसआईटी की पूछताछ में सभी राज से पर्दाफाश कर दिया। दोनों आरोपियों ने अपनी फर्में बनाकर बड़ी कमाई की और हर खेप पर उन्हें 30-40 हजार रुपए मिलते थे। फर्म का पैसा आने पर उसे शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर कर देते थे। दोनों आरोपियों के फर्म संबंधित दस्तावेज खंगाले जिसमें कई बड़े खुलासे हुए। तथ्य और साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी ने दोनों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। वही एसआईटी के अफसर शुभम के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से भी पूछताछ कर रहे हैं। तस्करों ने यह भी कबूला कि सभी बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी सीए देवेश जायसवाल के पास रहती थी। मनी ट्रांसफर करने के समय ओटीपी मांगता था हम लोगों के द्वारा एक वर्ष के अन्दर करीब 07 करोड़ रुपए का व्यापार किया गया है। हम लोगों की फर्म सिर्फ दिखाने के लिये थी जबकि शैली ट्रेडर्स से जो भी माल हमारे फर्म के नाम पर आता था वह हमारी फर्म में न आकर दूसरी जगह भेज दिया जाता था जिसके ई वे बिल व टैक्स इनवाइस हम लोग अपनी फर्म के माध्यम से तैयार करते थे। शुभम का पिता हो चुका गिरफ्तार प्रह्लाद घाट के कायस्थ टोला निवासी और शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, उसके बेटे शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ और एसआईटी हाथ पैर मार रही है। बाप-बेटे के खिलाफ कोतवाली समेत अन्य थानों में 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। ईडी की जांच में 200 करोड़ की संपत्ति बेनकाब हुई है। एसआईटी चीफ ADCP काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि दो संदिग्धों से पूछताछ और उनके दस्तावेज को खंगाला जा रहा है। उधर, कफ सिरप प्रकरण को लेकर लगातार पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई से मचे हड़कंप के बीच करीब 10 दवा व्यापारियों ने कोर्ट की शरण ली है। न्यायालय से अफवाहों और पुलिस जांच पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई है। वाराणसी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आज यानि सोमवार को होगी।


https://ift.tt/j8iStQC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *