इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आज चुनाव कराया जाएगा। पूरे जिले से करीब 2135 डॉक्टर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल के नेतृत्व में नई टीम चुनी जाएगी। आईएमए वाराणसी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव समेत अन्य पदों को मिलाकर इस बार 79 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए कुछ देर में मतदान शुरू होगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत मुख्य 14 पदों समेत कुल 79 पदों पर 132 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 9 बजे से होने वाले मतदान में 20 बूथों पर 2135 सदस्य मतदान करेंगे। चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब दो पेज के बैलेट पेपर पर डॉक्टर मतदान करेंगे। इसके पीछे प्रत्याशियों की संख्या अधिक होना मुख्य वजह है। सहयोग के लिए डाॅ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ.एके शर्मा, डॉ. हैदर, डॉ.वीके सिंह चुनाव संपन्न कराएंगे। आईएमए के चुनाव में 15 मुख्य पदों के साथ ही एक्जीक्यूटिव काउंसिल के 21 पद, स्टेट काउंसिल के 41 पद, सेंट्रल काउंसिल के 20 पदों के लिए भी प्रत्याशी का चुनाव होगा। सुबह 9 बजे से 5 बजे तक चलने वाली मतदान की प्रक्रिया में जो भी सदस्य शाम 5 बजे तक बैलेट पेपर ले लेगा, वो मतदान कर सकेगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और पहले दिन मुख्य पदों के परिणाम आ जाएंगे। स्टेट काउंसिल, एक्जीक्यूटिव मेंबर के लिए वोट की गणना और परिणाम अगले दिन जारी होगा। पदाधिकारियों, एक्जीक्यूटिव, स्टेट काउंसिलिंग मेंबर का बैलेट पेपर अलग-अलग रंग में होगा। संबंधित बैलेट पेपर को उसी रंग के बैलेट बॉक्स में रखना होगा। गलत बॉक्स में बैलेट पेपर मिलने पर उसका वोट रद कर अवैध कर दिया जाएगा। मतदान वाले क्षेत्र में किसी को मोबाइल नहीं ले जाना है। डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि चुनाव को संपन्न करवाने में डॉ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ. आनंद शर्मा, डा.केसी गुप्ता, डॉ. संजय मेहता, डॉ. सफीक हैदर और डॉ.वीके सिंह रहेंगे। किस पद पर कितने उम्मीदवार अध्यक्ष 1 पद – 2 उम्मीदवार उपाध्यक्ष 3 पद – 6 उम्मीदवार. सचिव 1 पद – 2 उम्मीदवार ज्वाइंट सेक्रेट्री 2 पद – 3 उम्मीदवार साइंटिफिक सेक्रेट्री 1 पद – 2 उम्मीदवार फाइनेंस सेक्रेट्री 1 पद – 2 उम्मीदवार सोशल सेक्रेट्री 1 पद – 3 उम्मीदवार एक्जीक्यूटिव काउंसिल 21 पद – 32 उम्मीदवार स्टेट काउंसिल प्रतिनिधि 44 पद – 76 प्रत्याशी कार्यकारिणी के कार्यकाल में परिवर्तन चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना के साथ सभी मतदाताओं को मतदाता सूची का अवलोकन करने का भी मौका दिया गया। आईएमए में अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 जनवरी 26 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा। पहले अक्तूबर में नई कार्यकारिणी का गठन होता था और अगले साल 30 सितंबर तक कार्यकाल रहता था। इस बार नई व्यवस्था लागू होगी। यानी नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जनवरी से शुरू होगा। आईएमए में मतदान के लिए डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डाॅ. अनुराग टंडन, डाॅ. शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ.अतुल सिंह, डाॅ. कर्मराज सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद हैं।
https://ift.tt/zgv5f07
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply