DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में आज सीएम योगी करेंगे एसआईआर प्रगति की समीक्षा:क्षेत्रीय से लेकर विस अध्यक्ष भी बुलाए, मंत्री-विधायक समेत अफसर होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सीएम गुरुवार को बनारस में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की मंडलस्तर पर समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में प्रस्तावित बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के भाजपा सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के साथ ही महानगर और काशी क्षेत्र के पदाधिकारी भी रहेंगे। काशी क्षेत्र में एसआईआर की प्रगति के बाद पूर्वांचल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रमुख परियोजनाओं के काम की प्रगति भी परखेंगे। सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ ही काशी क्षेत्र अध्यक्ष भी रहेंगे। इन सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, महानगर प्रभारी, जिला संयोजक, जिला और महानगर महामंत्री, सभी विधानसभा क्षेत्रों के एसआईआर संयोजक, सेक्टर संयोजक आदि की भी मौजूदगी होगी। इस बाबत सभी को जानकारी भेज दी गई है। जनप्रतिनिधियों से उनकी भागीदारी और बीएलए की जिम्मेदारियों के बाबत जवाब-तलब करेंगे। सीएम विजिट के दौरान डायवर्ट रहेंगे रास्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानि आज दोपहर लगभग 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइंस मैदान में उतरेगा। सीएम आगमन के दौरान पुलिस लाइन और सर्किट हाउस जाने वाले रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 11 बजे से 2 बजे के बीच सड़क पर आवागमन रोक दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान से आधे घंटे पहले आवागमन बंद कर वाहन अर्दली बाजार समेत कई स्थान से डायवर्ट भी किए जाएंगे। इन जगहों पर रहेगा पार्किंग स्थल एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि सीएम विजिट के दौरान 11 बजे से 2 बजे के बीच सड़क पर आगमन और प्रस्थान पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। इसके अलावा उस बैठक में आने वाले विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के लिए पार्किंग बनाई गई है। सीएम मीटिंग के दौरान पार्किंग स्थल सर्किट हाउस के अंदर, पीडब्लूडी परिसर के अंदर, आयुक्त सभागार परिसर, न्यू सर्किट हाउस मेन गेट के अन्दर, सर्किट हाउस के सामने बैरिकेड के अंदर, जेपी मेहता इंटर कॉलेज के अंदर, उद्यान विभाग परिसर के अंदर पार्किंग का प्रबंध रहेगा। इन सड़कों पर डायवर्जन – गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा या तरना की तरफ नहीं जा सकेंगे। सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। – भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस या गिलट बाजार पुलिस चौकी की ओर नहीं जा सकेंगे। अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। – दूधसट्टी तिराहा भोजूबीर से वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। – गोलघर कचहरी से वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। आंबेडकर चौराहा या अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। – जेपी मेहता तिराहा से वाहन दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट होंगे। – आंबेडकर चौराहा से वाहन गोलघर कचहरी चौराहा या जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, आशियाना तिराहा डायवर्ट होंगे। – सेंट्रल जेल तिराहा से वाहन जेपी मेहता इंटर कॉलेज तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें गिलट बाजार तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। – आशियाना तिराहा से आंबेडकर चौराहा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे , ये वाहन नेहरू पार्क तिराहा की ओर डायवर्ट होंगे। – गोलघर कचहरी से वाहन पुलिस लाइन चौराहा या सर्किट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। एलटी कॉलेज तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।


https://ift.tt/jJsqlNO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *