DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में आंगनबाड़ी महिला वर्कर की हत्या:कातिल ने मोबाइल से खून से लथपथ फोटो खींची, पुलिस ने पति के फिंगर प्रिंट लिए

वाराणसी में महिला आंगनबाड़ी वर्कर की खून से लथपथ लाश घर के कमरे में मिली है। अनुपमा पटेल घर पर अकेली थीं, सुबह करीब 10 बजे पति घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। उसने बताया- अंदर घर में पत्नी नहीं थी। एक कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। उसे खोला तो देखा खून से सनी उसकी लाश पड़ी है। पत्नी का शव देखकर वह दहाड़े मारकर रोने लगा। पड़ोसी दौड़े पहुंचे। पुलिस बुलाई गई। पुलिस को बॉडी के पास महिला का मोबाइल मिला। पति की मदद से लॉक ओपन करने पर चौंकाने वाला फैक्ट सामने आया। कातिल ने हत्या करने के बाद महिला की खून से लथपथ फोटो खींची थीं। फिर मोबाइल को वहीं पर छोड़कर भाग गया था। ऐसा कातिल ने क्यों किया? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस 2 काम कर रही है। पहला- पति और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। दूसरा- महिला के मोबाइल की CDR रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि अफेयर में महिला की हत्या की गई हो। पुलिस ने फॉरेंसिक सबूत जुटाने के साथ पति के फिंगर प्रिंट के सैंपल भी लिए हैं। उसका पति दूध सप्लाई के काम से जुड़ा हुआ है। गुरुवार सुबह की वारदात शिवपुर थानाक्षेत्र के लच्छिमनपुर की है। ​​​​​पहले 3 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से जानिए… पति शैलेश ने बताया कि वह दूध सप्लाई के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। रोज की तरह गुरुवार सुबह 5 बजे वह दूध के पैकेट लेने घर से निकले थे। पत्नी अनुपमा बाइक तक उनको छोड़ने घर से बाहर आई थी। उन्होंने बताया- जब जा रहा था तो वह घर में झाड़ू लगा रही थी। जब वे सुबह करीब 10 बजे पहुंचे तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर गए तो देखा पत्नी नहीं है। बाहर वाले एक कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी। वह कुंडी हटाकर अंदर गए तो सन्न रह गए। अंदर कमरे में पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। पत्नी की लाश देखकर वह चीख पड़े। शैलेश की चीखें और रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या की भनक किसी को नहीं लगी। मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने कोई चीख-पुकार नहीं सुनी। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने बताया- हत्या की वजहें अभी सामने नहीं आ सकी हैं। महिला के कान में झुमका या बाली नहीं है। उसके कान भी फटे हुए थे, ऐसा लग रहा कि किसी ने नोचा हो। पुलिस का मानना है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई हैं। महिला का सिर कूचा गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी रंजिश में बदला लेने की नियत से यह हत्या की गई होगी। पुलिसिया शक के दायरे में मृतका का पति भी है। पुलिस, घर की नकदी और ज्वैलरी सहित अन्य कीमती सामानों की जानकारी भी जुटा रही है। पति के फिंगर प्रिंट लिए, मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा रही पत्नी की हत्या से पति सदमे में है। पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाए जा रहे शव से वह लिपटकर रोता-बिलखता रहा। पुलिस ने कमरे के भीतर के अलावा पति के भी फिंगर प्रिंट्स लिए। आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं। पति का बयान लेने के बाद पुलिस उसके रूट की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस यह जानकारी हासिल करने में जुटी है कि वह गुरुवार सुबह कहां-कहां गया था। खजुरी केंद्र पर तैनात थी अनुपमा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा पटेल उर्फ सीता (45) बनारस के खजुरी केंद्र पर तैनात थीं। उसका मायका भी वहीं था। हालांकि, वह अपने पति के साथ लच्छिमनपुर में रहती थीं। दोनों की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। परिजन ने बताया- दोनों की कोई संतान नहीं है। —————————— ये खबर भी पढ़िए… मीनाक्षी शर्मा ने इंस्पेक्टर को पीटा, VIDEO बनाया:धमकाती थी 25 लाख नहीं दिए तो वीडियो पत्नी को भेज दूंगी जालौन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। आरोपी महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा ने इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया था। वह उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, मीनाक्षी और इंस्पेक्टर अरुण के बीच विवाद करीब एक महीने से चल रहा था। मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर को पीट दिया था। पिटाई का उसने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। वह इंस्पेक्टर पर पैसे देने का दबाव बना रही थी। धमका रही थी कि अगर रुपए नहीं दिए तो पिटाई का वीडियो उनके घरवालों को भेज दूंगी। पूरे पुलिस विभाग में बदनाम कर दूंगी। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/cJ9WrZg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *