हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स कैमरून अपनी आगामी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ एक बार फिर वैश्विक दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में हैं। 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का भारत में भी बेहद भव्य स्तर पर प्रचार शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में वाराणसी के ऐतिहासिक घाट पर फिल्म के हिंदी टाइटल पोस्टर का अनावरण किया गया, जिसने प्रमोशन को शानदार आगाज़ दे दिया। वाराणसी के घाटों पर हुआ भव्य आयोजन वाराणसी के घाटों पर आयोजित इस इवेंट में स्थानीय लोगों के साथ ही क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे भी इस लॉन्च का हिस्सा बने। यह पहली बार है जब कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की पृष्ठभूमि में इतने बड़े पैमाने पर अपना टाइटल पोस्टर लॉन्च कर रही है। देवनागरी में टाइटल और ‘द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स’ की झलक इवेंट में किए गए आकर्षक फायर शो ने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा। इसी भव्य माहौल में देवनागरी लिपि में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का हिंदी पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में ‘द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स’ की शानदार झलक ने फैंस को उत्साहित कर दिया। रंगों और डिज़ाइन की खूबसूरती को देखते हुए सोशल मीडिया पर इसकी तुरंत सराहना शुरू हो गई। जेम्स कैमरून ने क्या कहा फिल्म के तीसरे भाग को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता है। हाल ही में एम्पायर मैगज़ीन से बातचीत में जेम्स कैमरून ने बताया कि इस बार कहानी, विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंसेज़ को और अधिक ऊर्जावान बनाया गया है। उन्होंने कहा, “हमने इस फिल्म में बेहद क्रिएटिव और हाई-एनर्जी सीक्वेंस तैयार किए हैं। शॉट्स के मामले में यह पिछली फिल्म से दोगुनी आगे है, जबकि रनटाइम लगभग समान है। नई दुनिया रचने का मौका मिलना मेरे लिए आज भी सबसे रोमांचक अनुभव है।”
https://ift.tt/RwOPoMi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply