वाराणसी में EX.IPS अमिताभ ठाकुर की पेशी और सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। अफसरों की अनदेखी और बड़ी चूक ने पुख्ता इंतजाम के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अफसरों ने आनन फानन में पूर्व आईपीएस की जान को जोखिम में डालकर 450 किमी असुरक्षित सफर कराया। बी-वारंट पर पेशी के लिए देवरिया पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को जानलेवा जीप UP-52. AG0273 से भेज दिया। जिसका इंश्योरेंस और फिटनेस एक्सपायर हो गए हैं। परिवहन से जुड़े एक ऑनलाइन पोर्टल के आंकड़े प्रिजन वैन का बीमा 31 मार्च 2018 को खत्म हो चुका है, वहीं फिटनेस 12 नवंबर 2021 से एक्सपायर है। इस अनफिट और अन-इंश्योर्ड प्रिजन वैन में अमिताभ ठाकुर देवरिया जिला जेल से वाराणसी सेंट्रल जेल लाए गए। इसके बाद जेल से फिर वाराणसी एसीजेएम कोर्ट में पेश कराए गए और पेशी के बाद में इसी वैन से उन्हें देर रात देवरिया भेजा गया। हालांकि मामले के खुलासे के बाद अफसर देवरिया पुलिस पर जिम्मेदारी डालते दिखे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर मीणा ने बताया कि प्रिजन वैन देवरिया से लाई गई थी, इसे वहां की पुलिस लाइन से दिया गया था। वाराणसी पुलिस की जीप में अमिताभ ठाकुर को नहीं भेजा गया। इस वाहन की जिम्मेदारी देवरिया पुलिस की है, हमें नहीं पता कि इसका बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो गए हैं। पहले तस्वीरों में देखिए देवरिया पुलिस का वाहन पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को भारी सुरक्षा के बीच देवरिया से वाराणसी लाया गया। कोर्ट में उनकी पेशी हुई, 24 घंटे की रिमांड पर बी-वारंट देकर वाराणसी के लिए भेज दिया गया। उन्हें वाराणसी पुलिस लाइन से एक प्रिजन वैन में सवार कर फोर्स के साथ भेजा गया। पुख्ता इंतजाम, कड़ी सुरक्षा के साथ बॉडी प्रोटेक्टर और बुलेटप्रूफ जैकेट में पुलिसकर्मी अमिताभ ठाकुर को कोर्ट के अंदर ले गए। जज ने उन्हें सम्मान देते हुए बैठने के लिए कहा। वहीं, अमिताभ ठाकुर पुलिस के रवैए से नाखुश नजर आए। उनकी एक आईपीएस अफसर और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों से बहस भी हो गई। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस अमिताभ ठाकुर को वाराणसी जेल ले जाने लगी तो अमिताभ ठाकुर कोर्ट में ही बैठे रहने पर अड़ गए। उन्हें पेशी के बाद एक बार बाहर तक लाया गया फिर वापस एक कमरे में लाकर बैठाया गया। अमिताभ ठाकुर की आवाज मीडिया तक न पहुंचे, इसके लिए करीब 200 पुलिसकर्मी सीटी बजाते रहे। 24 घंटे बाद उनको देवरिया जेल भेज दिया जाएगा। अमिताभ ठाकुर के वकील अनुज ने बताया- रिमांड मांगी गई थी। लेकिन, जिन धाराओं में FIR दर्ज हुई, उसमें दो धारा असंगीय अपराध की श्रेणी में आती है। उनमें रिमांड नहीं हो सकती। वाराणसी में अमिताभ ठाकुर की पेशी कराई गई पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को गुरुवार (18 दिसंबर) शाम भारी सुरक्षा के बीच देवरिया से वाराणसी लाया गया। कोर्ट में उनकी पेशी हुई, 24 घंटे की रिमांड पर बी-वारंट देकर वाराणसी के लिए भेज दिया गया। उनको केंद्रीय कारागार की तन्हाई बैरक में रखा गया, जहां रातभर बेचैन रहे। पूरी रात वह सोए नहीं। उन्हें वाराणसी पुलिस लाइन से एक प्रिजन वैन में सवार कर फोर्स के साथ भेजा गया। पुख्ता इंतजाम, कड़ी सुरक्षा के साथ बॉडी प्रोटेक्टर और बुलेटप्रूफ जैकेट में पुलिसकर्मी अमिताभ ठाकुर को कोर्ट के अंदर ले गए। जज ने उन्हें सम्मान देते हुए बैठने के लिए कहा। वहीं, अमिताभ ठाकुर पुलिस के रवैए से नाखुश नजर आए। उनकी एक आईपीएस अफसर और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों से बहस भी हो गई। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस अमिताभ ठाकुर को वाराणसी जेल ले जाने लगी तो अमिताभ ठाकुर कोर्ट में ही बैठे रहने पर अड़ गए। उन्हें पेशी के बाद एक बार बाहर तक लाया गया फिर वापस एक कमरे में लाकर बैठाया गया। अमिताभ ठाकुर की आवाज मीडिया तक न पहुंचे, इसके लिए करीब 200 पुलिसकर्मी सीटी बजाते रहे। देर रात उन्हें पेशी के बाद देवरिया जेल भेज दिया गया, वाराणसी पुलिस ने बार्डर तक देवरिया पुलिस के असुरक्षित वाहन यानि प्रिजन वैन को छोड़ा, जहां से आगे के लिए दूसरे जिले की फोर्स बार्डर तक छोड़ने गई। अमिताभ ठाकुर के वकील अनुज यादव ने बताया कि इस लापरवाही की बात अभी संज्ञान में आई है, वाहन के पंजीकरण से बीमा और फिटनेस की जांच करा रहे हैं । जानिए क्यों वाराणसी कोर्ट लाए गए अमिताभ ठाकुर? हिंदू युवा वाहिनी नेता और बड़ी पियरी निवासी अंबरीश सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है, 30 नवंबर, 2025 को अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन पर कफ सिरप तस्करी से जुड़े होने के झूठे आरोप लगाए गए। इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा। इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें उनके खिलाफ कथित रूप से आपराधिक गतिविधियों में जुड़े होने के मनगढ़ंत आरोप लगाए गए। देखिए, ऑनलाइन पोर्टल पर मिला वाहन का विवरण
https://ift.tt/Pd3q7Si
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply