वाराणसी में पुलिस ने क्रिकेट की कोचिंग के बहाने बच्चों से रेप करने वाले को पकड़ा है। यह गिरफ्तारी रेप पीड़ित एक बच्चे की मां की शिकायत पर हुई है। बच्चे की मां ने एक दिन पहले पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वह गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस के सामने उसने कुबूल किया का पिछले पांच साल में वह अब तक कई बच्चों से रेप कर चुका है। पुलिस उसे शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाने लगी तो वह गिड़गिड़ाने लगा। घुटने के बल बैठकर बोला कि साहब, अब हमको जीने की इच्छा नहीं है। पहले यह 2 तस्वीर देखिए… अब विस्तार से पूरा मामला जानिए… वाराणसी के भेलूपुर इलाके में क्रिकेट सिखाने के बहाने क्रिकेट कोच ने अंडर-14 के खिलाड़ियों के साथ रेप का मामला सामने आया है। मेडिकल चेकअप के बहाने बच्चों को न्यूड किया और फिर दोनों के साथ बारी-बारी से कुकर्म किया। खिलाड़ियों के साथ यह सिलसिला कई दिन चलता रहा और डर के चलते दोनों अपने परिवार में नहीं बता सके। एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर मां उसे अस्पताल लेकर गई। डॉक्टर ने जांच के बाद मामला पूछा तो बच्चे ने पूरी बात बताई। अब मां अपने बेटे और उसके दोस्त दोनों को लेकर थाने पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने क्रिकेट कोच खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 2016 में घर छोड़ा, पत्नी से अलग रहता है क्रिकेट सिखाने के बहाने बच्चों से रेप करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश की। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र कक्षा नौ का छात्र का है। उसकी मां ने जिस क्रिकेट कोच के खिलाफ शिकायत की है, उसकी पहचान मुरारीलाल उर्फ गौतम (45) पुत्र स्वर्गीय रामजीयावन के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि इन दिनों वह लंका थाना के सीरगोवर्धन में रहता है। वह मूलरूप से जंसा थाना के मीराबन का रहने वाला है। उसने 2016 में अपना घर छोड़ दिया था। अपनी संपत्ति बेचकर क्रिकेट कोचिंग देता था। उसकी पत्नी ने 2019 में से छोड़ दिया है। उसका एक बेटा है जो पत्नी के साथ रहता है। वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था। 2020 से उसने बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग देनी शुरू कर दी। इसी दौरान भोले-भाले बच्चों को निशाना बनाता था। वह 2021 में भी इसी तरह के एक मामले में थाना लंका से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के अंतर्गत कारवाई हुई थी। सिलेक्शन के लिए मेडिकल टेस्ट के बहाने रेप बच्चों से रेप के आरोप में पकड़े गए क्रिकेट कोच मुरारीलाल गौतम ने तीन दिन पहले दो बच्चों से रेप किया। 14 और 15 वर्ष के दो किशोर को लखनऊ में सिलेक्शन करने के नाम पर मेडिकल टेस्ट करवाने के बहाने ले गया था। लगातार तीन दिन तक दुष्कर्म किया। दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को मामले की जानकारी परिजनों को हुई। पीड़ित बच्चों की मां ने दुर्गाकुंड चौकी पर कोच गौतम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण करवाया है। दोनों बच्चे शहर के एक स्कूल में पढ़ाई करते हैं। साथ ही क्रिकेटकी प्रैक्टिस करते थे। एसीपी गौरव कुमार ने कहा- पीड़ित पक्ष की ओर से भेलूपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मुरारीलाल उर्फ गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराध पाॅक्सो एक्ट के तहत गंभीर श्रेणी में आता है। उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। —————
https://ift.tt/KJaepjH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply