दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर सेतेलुगु देशम पार्टी विधायक नंदपुरी बालकृष्ण शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। काशी पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अखंडा 2’ का प्रमोशन भी किया। सुबह से ही काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बालकृष्ण के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। जैसे ही अभिनेता मंदिर परिसर में पहुंचे, तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं और उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में प्रशंसक उनके पीछे-पीछे चलते नजर आए और “जय बालकृष्ण” के नारों से धाम परिसर गूंज उठा। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उन्होंने शांतिपूर्वक बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। 3 तस्वीरें देखिए… अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण बोले- काशी आकर मुझे अपार शक्ति मिली दर्शन के बाद अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा- पवित्र काशी विश्वनाथ धाम में आकर मुझे अपार शक्ति और कृतज्ञता का अनुभव हुआ। ‘अखंडा 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि विश्वास, सच्चाई और आंतरिक शक्ति से जुड़ी एक भावना है। वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना इस यात्रा को एक दिव्य शुरुआत देता है। मुझे उम्मीद है कि इस पावन स्थल की ऊर्जा और भावनाएं दर्शकों तक भी पहुंचेंगी, जब वे यह फिल्म देखेंगे। उन्होंने आगे कहा- अखंडा 2’ अपने पहले भाग की तरह ही आस्था, संस्कृति और शक्ति के तत्वों को मजबूती से प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि काशी जैसे आध्यात्मिक स्थल पर फिल्म का प्रमोशन करना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। अब पढ़िए नंदमुरी बालकृष्ण के बारें में…. 14 साल की उम्र में एक्टिंग में रखा कदम
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय सिनेमा के महानायक एन. टी. रामाराव के पुत्र नंदमुरी बालकृष्ण ने महज 14 साल की उम्र में फिल्म ‘ततम्मा कला’ (1974) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 10 जून 1960 को जन्मे बालकृष्ण को एक्टिंग विरासत में मिली, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। बालकृष्ण ने दी कई हिट फिल्में
4 दशकों से अधिक के करियर में बालकृष्ण 100 से ज्यादा फीचर फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। सहसमे जीवितम, जननी जन्मभूमि, मंगम्मगरी मनावडु, अपूर्व सहोदरुलु, मुव्वा गोपालुडु, मुद्दुला मवैया, नारी नारी नादुमा मुरारी, लॉरी ड्राइवर, आदित्य 369, राउडी इंस्पेक्टर, बंगारू बुल्लोडु, भैरव द्वीपम, पेद्दन्नय्या, समरसिम्हा रेड्डी, नरसिम्हा नायडू, लक्ष्मी नरसिम्हा, सिम्हा, लीजेंड, अखंड, वीरा सिम्हा रेड्डी, भगवंत केसरी और डाकू महाराज जैसी चर्चित फिल्में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया। बालकृष्ण को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। उन्हें तीन राज्य नंदी पुरस्कार, दो SIIMA पुरस्कार और एक IIFA पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2025 में भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित कर उनके सिनेमा और समाज सेवा के योगदान को राष्ट्रीय मान्यता दी। साल 2014 में हिंदुपुर विधानसभा से विधायक बने फिल्मों के साथ-साथ बालकृष्ण ने राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई। वे वर्ष 2014 से हिंदुपुर विधानसभा क्षेत्र से आंध्र प्रदेश विधानसभा के निर्वाचित विधायक हैं। ————- ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए:बनारस की गलियों में 3 दिन तक घूमीं, बोलीं- काशी आकर मन को शांति मिलती है बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ने काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। उन्होंने कहा- काशी में आकर मन का शांति और सुकून मिलता है। इस शहर में आध्यात्मिक एनर्जी है। उन्होंने गंगा नदी में बोटिंग की और घाटों की सुंदरता भी देखी। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/tfvSzLb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply