वाराणसी में तेरे इश्क में फिल्म की प्रमोशन के लिए निर्देशक आनंद एल राय, अभिनेता धनुष और अभिनेत्री कृति सेनन पहुंचे उन्होंने कहा वाराणसी की आध्यात्मिक ऊर्जा और यहाँ की संस्कृति ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। निर्देशक आनंद एल राय ने कहा कि काशी हमेशा से उनकी फिल्मों में खास रही है और यहाँ की रूहानियत को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। काशी के गलियों से अभिनेता धनुष को प्यार अभिनेता धनुष ने कहा – काशी की गलियाँ, यहाँ की लोक संस्कृति और लोगों की आत्मीयता उन्हें बेहद प्रिय लगी। वहीं कृति सेनन ने कहा कि काशी की आध्यात्मिकता दिल को छू लेने वाली है और यह अनुभव उनके लिए यादगार रहेगा। कृति सेनन ने कहा – काशी जाकर बहुत पॉजिटिव फील होता है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी फिल्म को इतना स्पेशल बनाया है कि लोगों को काफी पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि 2016 में मैं पहली बार काशी आई थी लेकिन अब काशी काफी बदल गया है। टीजर जीत चुका दिल फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। कुछ लोग इसे धनुष की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ से भी तुलना कर रहे हैं। 2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर में धनुष और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। टीजर की शुरुआत कृति से होती है और फिर धनुष की दमदार एंट्री होती है। बता दें कि टीजर में शंकर (धनुष) और मुक्ती (कृति सेनन) की एक नई और इंटेंस लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है और पहली बार कृति तथा धनुष की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी। गानों पर मिल रहे शानदार रिएक्शन को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
https://ift.tt/rg4EVuF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply