जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती पर नगर निगम ने सभी 100 वार्डों में मांस, मछली और मुर्गे की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था। इसके अनुपालन में सोमवार को नगर निगम की टीम व्यापक सर्च किया और नदेसर, नई सड़क, बेनियाबाग, अर्दली बाजार, बजरडीहा, मदनपुरा, जगतगंज और चौकाघाट में निरीक्षण किया। इस दौरान चौकाघाट मछली मंडी में 6 दुकानें खुलीं मिलीं। इनका सामान जब्त करते हुए 5 हजार का जुर्माना लगाया गया। देखें तीन तस्वीरें … जैन तीर्थंकर की जन्मदिवस पर थी बंदी की घोषणा
नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल ने बताया – जैन तीर्थंकर की जयंती पर नगर आयुक्त के निर्देश पर मांस/मछली और मुर्गे की बिक्री पर रोक लगाईं गई थी। इसके इम्प्लीमेंट के लिए टीम नगर में दिन भर भ्रमणशील रही। इस दौरान चौकाघाट मछली मंडी में मछली की दुकानें खुली होने की सूचना मिली थी। जिसपर प्रवर्तन दल ने चौकाघाट में छापेमारी की थी। 5 हजार का लिया जुर्माना
डॉ संतोष पाल ने बताया – इस दौरान मछली मंडी में आधा दर्जन मछली की दुकानें खुली मिलीं। उनसे जब कारन पूछा गया तो वो बता नहीं पाए। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सभी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मछली जब्त कर ली गई और सभी से कुल 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही सभी को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में ऐसे आदेशों का पालन करें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/AvQkgM0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply