DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी जोन की 26वीं अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:गाजीपुर में डीआईजी वैभव कृष्णा ने किया उद्घाटन

गाजीपुर में वाराणसी जोन की 26वीं अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। पुलिस लाइन के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्णा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता 1 से 6 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें जोन के 10 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार मिश्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर रूपेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी तथा सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, भदोही, चंदौली और गाजीपुर जनपद की टीमें शामिल हैं। गाजीपुर पुलिस लाइन का यह नया क्रिकेट ग्राउंड वाराणसी जोन का पहला फ्लडलाइट से सुसज्जित स्टेडियम है, जहाँ दिन-रात के मैच खेले जा सकेंगे। मैदान में स्कोरकार्ड के लिए साइड स्क्रीन, खिलाड़ियों के लिए बेहतर डगआउट और दर्शकों की सुविधा के लिए सभी आधुनिक व्यवस्थाएँ की गई हैं। प्रतियोगिता के सभी मैचों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बलिया ने वाराणसी को 78 रनों से हराया। बलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए, जिसमें आकाश ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में वाराणसी की टीम 81 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे मुकाबले में जौनपुर ने भदोही को 45 रनों से पराजित किया। जौनपुर ने 165 रन बनाए, जिसमें राजा ने 50 और वेद ने 30 रन की पारी खेली। भदोही की टीम 120 रन पर सिमट गई। तीसरे मैच में चंदौली ने मिर्जापुर को 7 विकेट से हराया। मिर्जापुर ने 148 रन बनाए थे, जिसे चंदौली ने केवल 3 विकेट खोकर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया। चंदौली के इंतज़ार ने 88 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।


https://ift.tt/ghRyoA4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *