यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गुरुवार शाम से वाराणसी सेंट्रल जेल के कारागार में हैं। उन्हें बी वारंट पर देवरिया जेल से वाराणसी लाया गया है। अमिताभ को केंद्रीय कारागार के तन्हाई बैरक में रखा गया है, जहां गुरुवार की पूरी रात अमिताभ ठाकुर करवटें बदलते रहे। आज यानि शुक्रवार को वाराणसी जिला सत्र न्यायालय के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में अमिताभ ठाकुर को पेश किया जाएगा। तन्हाई बैरक से उन्हें कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच कोर्ट लाया जाएगा। हिन्दू संगठन के आक्रोश के चलते अंदर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गुरुवार शाम 6:30 बजे कड़ी सुरक्षा में वाराणसी के केंद्रीय कारागार लाया गया। वे फर्जीवाड़े के एक मामले में ट्रेन से गिरफ्तारी के बाद देवरिया जेल में रखे गए थे। चौक थाने में हियुवा नेता एवं वीडीए बोर्ड के सदस्य अम्बरीश सिंह ‘भोला’ की ओर से बीते 8 दिसंबर को केस दर्ज कराया था। इसी मामले में अमिताभ ठाकुर को वारंट (बी) पर चौक पुलिस ने बयान लेने और कोर्ट में पेश करने के लिए तलब किया। मामले में चौक पुलिस ने देवरिया की कोर्ट में वारंट (बी) के तहत अर्जी दी थी। जिसपर अदालत ने अमिताभ ठाकुर को पेशी के लिए वाराणसी ले जाने की अनुमति दी। देवरिया जेल में होने के चलते पुलिस ने तामीला कराया और चौक पुलिस ने सुपुर्दगी लेकर वाराणसी सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आज समय से कोर्ट में लाया जाएगा और उनका बयान दर्ज कराया जाएगा। नियम के तहत शुक्रवार को वाराणसी के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। जेल सूत्रों ने बताया कि अमिताभ ठाकुर रात में सोते कम ही दिखे, बैरक में करवटें बदलते रहे। उन्हें ओढ़ने के लिए दो कंबल दिए गए थे। तन्हाई बैरक में अमिताभ ठाकुर चौक पुलिस देवरिया जेल से कड़ी सुरक्षा में अमिताभ ठाकुर को वाराणसी ले आई। जेल के वाहन सीधे उन्हें लेकर शिवपुर थाना क्षेत्र में स्थित केंद्रीय कारागार पहुंचे, जहां सभी बैरक बंद करने के बाद अमिताभ ठाकुर को उतारा गया। इसके बाद नाम पता और विवरण दर्ज करने के साथ बी-वारंट की प्रति जेल कार्यालय में दरोगा ने प्रस्तुत की। वाराणसी लाने के बाद अमिताभ ठाकुर को केंद्रीय कारागार के तन्हाई बैरक में रखा गया है। इसमें अन्य कैदियों से संपर्क नहीं हो पता। बैरक के बाहर सुरक्षा के लिए अलग से बंदी रक्षक तैनात रहते हैं। आज वाराणसी के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उन्हें देवरिया जेल पहुंचाया जाएगा। पहले आपको बताते हैं पूरा मामला हिन्दू युवा वाहिनी नेता बड़ी पियरी निवासी अम्बरीष सिंह ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 30 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन पर कफ सिरप तस्करी में संलिप्त होने के झूठे आरोप लगाए गए, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा। चौक थाने में तहरीर देते हुए अंबरीश सिंह भोला ने बताया- अमिताभ ठाकुर पूर्व आईपीएस ने अपने एक्स हैंडल @amitabhthakur से 30 नवंबर को एक लेटर पोस्ट किया। जिसमें नूतन ठाकुर का एक तरफ नाम लिखा है। दोनों के नाम के नीचे अध्यक्ष और महासचिव आजाद अधिकार सेना लिखा है। इस लेटर के साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जिसमें मेरे खिलाफ कथित रूप से आपराधिक प्रकरण में संलिप्तता का झूठा और मनगढंत आरोप लगाया है। जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है। ऐसे में हमने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है। मंत्री के खिलाफ भी बेबुनियाद आरोप अमिताभ ठाकुर ने इस लेटर और वीडियो को अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी प्रेषित किया जिसे लोगों ने पढ़ा। इससे मेरी छवि समाज में धूमिल हुई है। साथ ही अमिताभ ठाकुर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि राज्य के एक मंत्री के विरुद्ध भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। ऐसे में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अमिताभ और नूतन ठाकुर के ऊपर कार्रवाई की जाए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बीएनएस की धारा 196, 229, 356 (2), और 356(3) में बी वारंट कोर्ट से लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाई। एक घर से कफ सिरप हटाए जाने का जारी किया था वीडियो आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप मामले में वाराणसी के भाजपा नेता अंबरीश सिंह भोला के संबंध में उन्हें प्राप्त नए तथ्यों को यूपी के डीजीपी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर तत्काल जांच की मांग की थी। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि उन्हें दो वीडियो भेजे गए हैं। इनमें 5 सेकेंड का वीडियो 2 दिन पूर्व अंबरीश सिंह भोला के रामकटोरा बड़ी पियरी, वाराणसी स्थित मकान का बताया गया है, जिसमें उनके मकान से कफ सिरप से जुड़े सामानों के उठाए जाने की बात कही गई है। दो वीडियो किए थे जारी पूर्व आईपीएस ने 22 सेकेंड के दूसरे वीडियो में अमरीश सिंह भोला शेर ए पूर्वांचल बताते हुए 0045 नंबर के काले रंग की गाड़ी के काफिले से चलने की बात कही थी। अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार कफ सिरप से जुड़े शुभम जायसवाल द्वारा अंबरीश सिंह भोला को भारी धनराशि दिए जाने की बात कही गई है। जिसके मद्देनजर उन्होंने इस संबंध में जांच और कार्रवाई की मांग की थी। जिसे लेकर अब FIR दर्ज हुई है।
https://ift.tt/Ntc2Yhs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply