वाराणसी के कैंट रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार को यात्री की जान RPF हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल ने बचा ली। यात्री लखनऊ जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 9 से निकल रही बेगमपुरा एक्सप्रेस पर बैठ रहा था तभी उसका पैर फिसल गया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने 3 सेकेंड में उसे बाहर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई। क्यू आर टी के सिपाही कर रहे थे गश्त
इस संबंध में RPF इंस्पेक्टर ने बताया क्यू आर टी जीआरपी के हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा प्लेटफार्म नंबर 9 से दोपहर पौने 1 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) के समय मौजूद थे। उनकी ड्यूटी ट्रेन जाने तक प्लेटफार्म पर ही थी। अचानक फिसला पैर, पर…
प्रभारी निरीक्षक ने बताया इसी दौरान ट्रेन के छूटने पर एक यात्री अचानक ट्रेन पर चढ़ने लगा और उसका पैर फिसल गया जिसे फौरन अमित पवार और विश्राम मीणा ने खींच कर बचाया। इधर यात्रियों ने चेन पुलिंग भी कर दी। जिससे ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकने से व्यक्ति दोबारा ट्रेन में बैठ गया। इन्स्पेक्टर ने दोनों ही कांस्टेबल की सराहना की है।
https://ift.tt/T2vBLWX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply