सी-कार्बन संस्था और महामना मालवीय मिशन के सहयोग से महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गोमती नगर में ‘वायु प्रदूषण: कारण, प्रभाव तथा समाधान’ विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति चेतना जगाना तथा इसके समाधान की दिशा में ठोस विचार विकसित करना था। संगोष्ठी की शुरुआत सी-कार्बन संस्था के महासचिव श्री जे. एस. अस्थाना ने की। उन्होंने संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और वायु प्रदूषण को वर्तमान समय की सबसे गंभीर चुनौती बताया।अस्थाना ने चेतावनी दी कि यदि अभी भी इस समस्या के प्रति सचेत नहीं हुआ गया, तो इसके गंभीर दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियों को भुगतने पड़ेंगे। पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन संभव लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. ध्रुव सेन सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन संभव है, जिसका प्रमुख कारण जल और शुद्ध वायु की उपलब्धता है।प्रो. सिंह ने पर्यावरण के तीन मुख्य घटकों—जल मंडल, वायु मंडल और स्थल मंडल—के गहरे जुड़ाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि इनमें से किसी एक के भी असंतुलित होने पर जीवन संकट में पड़ जाता है। महामना मालवीय मिशन के संरक्षक प्रभु नारायण ने कहा कि बच्चों की आदतों में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाकर ही पर्यावरण तथा पृथ्वी को बचाया जा सकता है। सी-कार्बन संस्था के अध्यक्ष वी. पी. श्रीवास्तव ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि पिछले पाँच दशकों में प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन और बढ़ते प्रदूषण ने पर्यावरण को खतरे के स्तर पर पहुँचा दिया है। छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर छात्रों के लिए वायु प्रदूषण विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें दो समूहों से कुल आठ छात्रों को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र अस्थाना, मालवीयमिशन के संगठन सचिव प्रदीप मिश्रा, प्रधानाचार्य श्रीकांत बाजपेयी सहित दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में शिक्षक-छात्र उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1LTuVhE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply