भीषण सर्दी में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर एप का वस्त्रदान अभियान लगातार जारी है। स्कूल, कालेज शिक्षण संस्थानों के साथ ही आवासीय सोसाइटियां भी भास्कर के इस अभियान से जुड़ रही हैं और जरूरतमंदों के लिए वस्त्रदान कर रही हैं। जिसके बाद दान किए हुए इन वस्त्रों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन में प्रिंसिपल शबाना अरोड़ा एवं रूपाली सोमद्दर समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। सबसे नीचे वाली फोटो सरदार पटेल पब्लिक स्कूल बर्रा दो में प्रिंसिपल, स्कूल के शिक्षकों और स्कूली बच्चों ने वस्त्रदान अभियान में भागीदारी की। गांधीग्राम स्थित रघुनाथ इंक्लेव में सोसाइटी के निवासियों ने दैनिक भास्कर एप के अभियान से जुडकर वस्त्रदान अभियान में सहयोग किया। कल्याणपुर स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अंजलि बाजपेयी, गरिमा बाजपेयी, अमोल तिवारी, राम दीक्षित, प्रशांत बाजपेयी, अग्रजा बाजपेयी, तारा श्रीवास्तव, कल्पना बाजपेयी, मीना बाजपेयी, कविता भाटिया, एवं रतना मिश्रा मौजूद रही। पनकी स्थित कात्यायन स्कूल में प्रिंसिपल लीपिका मुल्चेरी और मंजुला मिश्रा के साथ में स्कूल के विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया। केशवपुरम स्थित मोतीलाल एजुकेशन मेमोरियल सेंटर में प्रिंसिपल की मौजूदगी में वस्त्रदान किया गया। पांडुनगर स्थित विनायक श्री अपार्टमेंट में स्थानीय निवासियों ने पूरे उत्साह के साथ जरूरतमंदों के लिए वस्त्रदान किया। बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में प्रिंसिपल ब्रजमोहन सिंह के साथ मनोज कुमार सिंह, अनुराग तिवारी, अंकुर तिवारी और विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया। रतनलाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल कृष्णा चौहान, पूजा कपूर के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया।
गुजैनी स्थित रतनचंद्र खत्री एसवीएम इंटर कालेज में प्रिंसिपल आरआर मिश्रा के साथ आशुतोष शर्मा सहित अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया।
नारामऊ स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में प्रिंसिपल, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया।
श्यामनगर स्थित श्रीओमर वैश्य विद्यापीठ स्कूल में प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षको व विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया।
यशोदानगर स्थित उमराई देवी गर्ल्स इंटर कालेज में प्रिसिंपल की मौजूदगी में शिक्षकों और छात्राओं ने वस्त्रदान किया।
यशोदानगर स्थित एसएसआर एकेडमी में प्रिंसिपल, शिक्षक और विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया।
यशोदानगर स्थित यशोदा इंटर कालेज में वस्त्रदान अभियान से प्रिंसिपल, शिक्षक और विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ जुड़े।
यशोदानगर स्थित सन बर्ड एजुकेशन सेंटर में प्रिंसिपल आरके मोहन के साथ शिक्षक और स्टूडेंट ने वस्त्रदान अभियान में उत्साह दिखाया।
https://ift.tt/nbkI1qj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply