लखनऊ के सप्रू मार्ग स्थित उद्यान भवन सभागार में रविवार को वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश (पंजीकृत) का वार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू (आईएएस), समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत (आईएएस), पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और महासमिति के अध्यक्ष श्याम पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर महासमिति की वार्षिक पत्रिका ‘अनुभव कलश’ का विमोचन भी विशिष्ट अतिथियों और पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अधिवेशन के दौरान, महासचिव ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण कानून से जुड़े लंबित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और प्रशासन से इनके त्वरित समाधान की मांग की।इस पर अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू ने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी समस्याओं पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन समाज कल्याण विभाग की अधिकारी अनामिका सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। आस्था अस्पताल के डॉ. अभिषेक शुक्ल ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य, देखभाल और आवश्यक चिकित्सा विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की। ‘हेल्पेज इंडिया’ के प्रांतीय निदेशक अनूप पंत ने अपने संगठन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चल रही सेवाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों को मंच पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मंत्रियों, विधायकों और विभागीय अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े नीति-निर्माण, सरकारी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।अधिवेशन में प्रदेशभर की विभिन्न समितियों, पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मंच पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति और कवि सम्मेलन ने सांस्कृतिक रंग घोला। कार्यकारी अध्यक्ष ए.के. सिंह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
https://ift.tt/yrGuZLx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply