सम्भल में वक्फ संपत्तियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर उम्मीद पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। यह ज्ञापन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खां के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सम्भल को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि देशभर में वक्फ संपत्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उम्मीद पोर्टल पर किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित है। हालांकि, पोर्टल के लगातार धीमा चलने और कई बार पूरी तरह बंद हो जाने के कारण रजिस्ट्रेशन का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ज्ञापनदाताओं के अनुसार, अब तक देश की कुल वक्फ संपत्तियों में से केवल लगभग 30 प्रतिशत का ही पंजीकरण हो सका है। तकनीकी समस्याओं के कारण वक्फ बोर्ड, मुतवल्ली और आम जनता को परेशानी हो रही है। फिरोज खां ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का सही रिकॉर्ड सरकार और समाज दोनों के हित में है, इसलिए हर संपत्ति का रजिस्ट्रेशन बिना किसी बाधा के पूरा होना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि यदि पोर्टल ठीक से काम नहीं करेगा, तो समय सीमा समाप्त होने से पहले सभी संपत्तियों का पंजीकरण संभव नहीं होगा। इसी कारण उन्होंने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को कम से कम दो माह आगे बढ़ाने की मांग की, ताकि देशभर की सभी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण सुचारु रूप से किया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में रामरहीस यादव, जाहिद खां, मियां असलम खां, मोहम्मद शान, आरिफ खां, जावेद नफीस, गुलाम मुस्तफा, फैजान शाही, जबर सिंह, गौरव और बिलाल खां शामिल थे। सभी ने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
https://ift.tt/YIS7nvw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply