शामली में वक्फ बोर्ड पर 200 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है। एक स्थानीय निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का फैसला किया है। यह मामला शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित तैमूर शाह मोहल्ले का है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर तैमूर शाह कॉलोनी बसाई है। इसके बाद जमीन को किराए पर देकर सालाना लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं। इस सरकारी जमीन की सर्किल कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, शिकायत के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी या टीम मौके का मुआयना करने नहीं पहुंची है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है। कार्रवाई न होने से निराश पीड़ित अब लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा और कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाएगा। पीड़ित ने कहा है कि वह इस मामले में न्याय के लिए मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री तक भी जाने को तैयार है। पीड़ित ने अपनी जान-माल को भी खतरा बताया है।
https://ift.tt/SguveoG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply