झांसी स्टेशन पर कड़ाके की सर्दी में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर मुश्किल छप रहा है। शताब्दी, वंदे और दूसरी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट की रफ्तार पर कोहरे और सर्दी ने ब्रेक लगा दिए हैं। रेलवे के फॉग सेफ्टी डिवाइस भी भीषण कोहरे के आगे नाकाफी साबित हो रहे हैं। जिन ट्रेनों को दोपहर में झांसी पहुंच जाना चाहिए था वह रात को 9 बजे तक नहीं पहुंचीं। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर सड़क से लेकर रेल ट्रैक पर साफ दिख रहा है। धुंध की स्थिति ये है कि मॉर्डन टेक्नोलॉजी से बनीं वंदे भारत जैसी ट्रेनें भी कोहरे से पार नहीं पा सकी हैं। सोमवार को दिल्ली और पंजाब की ओर से झांसी आने वालीं वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, महाकौशल, एक्सप्रेस और दूरंतो जैसी ट्रेनें 2 से 8 घंटे की देरी से झांसी पहुंच रही हैं। स्थिति ये है कि कई ट्रेनों को रेलवे ने दिल्ली से ही देरी से ही शुरू किया। जब वह दिल्ली से देर से चलीं तो रास्ते में झांसी आते-आते और भी लेट होती चली गईं।यहां झांसी स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भीषण सर्दी में हलकान दिखाई दिए। जो लोग बाहर से झांसी आकर अपनी आगे की यात्रा के लिए सफर करना चाहते थे, उन्हें ट्रेन लेट होने के चलते लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वीआईपी वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर सर्दी से बचने के लिए लोग जगह ढूंढते नजर आ रहे हैं। यहां उनकी ट्रेन हर बार लेट हो जा रही है। इतनी देरी से चल रहीं ये ट्रेन • ट्रेन नम्बर हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर 9 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12716 अमृतसर-नान्देड़ सचखंड एक्सप्रेस 5 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12286 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद दूरंतो एक्सप्रेस 5 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 2.30 घंटे। • ट्रेन नम्बर 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे। • ट्रेन नम्बर 22222 हजरत निजामुद्दीन-मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे। • ट्रेन नम्बर 11842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस 2 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे।
https://ift.tt/iZcV6Gk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply