नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोहे की ग्रिल और बेंच चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई 22 ग्रिल और 6 लोहे की बेंच बरामद की गई हैं, जिनका कुल वजन लगभग 15 क्विंटल है। मामला मानसरोवर अपार्टमेंट, सेक्टर-61, नोएडा का है। यहां अज्ञात चोरों ने सोसाइटी की फेंसिंग हटाकर लोहे की ग्रिल और बेंचों को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। पुलिस ने मोहम्मद फारूक, बशीर और राजा को सेक्टर-60 रोड ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर आरोपी जुम्मन खान को भी पकड़ा गया। जुम्मन खान के निशानदेही पर चोरी की गई 22 ग्रिल और 6 बेंच ग्राम गिझोड़, सेक्टर-53 की खाली जगह से बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 10 दिसंबर की रात उन्होंने मानसरोवर, सेक्टर-61 से लोहे की ग्रिल और बेंचें चुराई थीं। चोरी किए गए सामान को ले जाने के लिए दो ठेलों का इस्तेमाल किया जाता था। गिरोह सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर लगे लोहे के सामान, ग्रिल, बेंच और पाइप चुराता था। चोरी की गई सामग्री को आरोपी जुम्मन खान को देते थे, जो कबाड़ी था। जुम्मन खान इन सामानों को काटकर स्क्रैप के रूप में बेचता था। एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि यह गिरोह चोरी के सामान को कबाड़ी को बेचकर अवैध रूप से धन कमाता था। सभी गिरफ्तार आरोपियों को अब जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/StQTXrb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply