समाजवादी पार्टी ने सोनभद्र स्थित अपने जिला कार्यालय पर प्रखर समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण की जयंती मनाई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने लोकबंधु राजनारायण के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राजनारायण का जन्म 23 नवंबर 1917 को वाराणसी में हुआ था। वे एक प्रमुख समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र रहते हुए उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था, जिसके बाद उन पर 5000 रुपये का इनाम रखा गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। राजनारायण ने अपने जीवनकाल में लगभग 80 बार जेल यात्राएं कीं और समाजवाद तथा गरीब परिवारों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महापुरुषों के आदर्शों पर चलते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उसे गरीबों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। यादव ने यह भी कहा कि किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस संगोष्ठी में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, विष्णु कुशवाहा, अशोक पटेल, सूरज मिश्रा, राजनाथ यादव और इमरान खान सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/I1aBKPV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply