सीतापुर में मंगलवार को कोतवाली नगर इलाके में स्थित एपीटीसी परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर लैब टेक्नीशियन मनीष साहू की मौत का मामला गरमा गया है। बुधवार को मृतक के परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि मनीष साहू अवंतिका कांट्रेक्टर कंपनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। निर्माणाधीन भवन में कार्य के दौरान उन्हें तीसरी मंजिल पर ले जाया गया, जहां से कथित तौर पर धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया। इस घटना में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता सुरेश साहू, जो जनपद ललितपुर के निवासी हैं, ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एम.एस. रेड्डी और मैनेजर रमन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और बीते चार महीनों से वेतन नहीं दिया गया था, जिसे लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। पिता के अनुसार, घटना वाले दिन भी वेतन को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों आरोपितों ने मनीष को ऊंचाई पर ले जाकर धक्का दे दिया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि एपीटीसी परिसर में बन रही ऊंची इमारतें बिना किसी सुरक्षा मानकों के बनाई जा रही हैं। निर्माण स्थल पर न तो सेफ्टी गार्ड, हेलमेट और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध थे और न ही श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस इंतजाम किए गए थे। इसी लापरवाही के चलते पहले भी कई बार हादसों की आशंका जताई गई थी। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, आरोपित अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/vNKSWCz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply