कानपुर में एक लेबर इंस्पेक्टर ने होटल संचालक से 5 हजार रुपए वसूल लिए। उसने दुकानदार से कहा- होटल में बालश्रम करवा रहे हो। तुम पर केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगा। बचना चाहते हो तो पैसे दे दो। वरना तुम्हारा जेल जाना तय है। होटल संचालक से पैसे लेने के बाद वह कार से वापस चला गया। इसके बाद होटल संचालक ने उप्र आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के साथ घाटमपुर थाना पहुंचा। पुलिस को तहरीर दी। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला स्विफ्ट डिजायर कार से दरोगा और लेबर इंस्पेक्टर होटल आए
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी राजवीर सैनी ने बताया कि मेरी कानपुर सागर हाईवे पर बाला जी स्वीट्स एंड नमकीन के नाम से दुकान है। शुक्रवार दोपहर मेरे पिता बिहारी लाल सैनी दुकान पर थे। तभी दुकान के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। कार से उतरकर एक युवक दुकान के अंदर आया। उसने पिता को अपना नाम हरिशंकर बताया। कहा कि वह पत्रकार है। उसके पीछे एक दरोगा आया। उसके नेम प्लेट में उसका नाम जितेंद्र प्रताप सेंगर लिखा हुआ था। इसके बाद एक और व्यक्ति दुकान के अंदर आया। उसने बताया कि मैं लेबर इंस्पेक्टर हूं। मेरा नाम सुनील मौर्या है। फिर लेबर इंस्पेक्टर ने होटल में समोसा खा रहे बच्चों को बुलाया। उन्हें एक साथ खड़ाकर अपने मोबाइल से फोटो खींच ली। फिर मेरे पिता से बोले- होटल में बालश्रम करवा रहे हो। तुम्हें जेल भेज दूंगा। इसके बाद वह सभी कार से चले गए। 20 मिनट बाद दोबारा से लेबर इंस्पेक्टर होटल पहुंचा
इसके बाद मेरे पिता ने मुझे फोन किया। मैं होटल पहुंचा। करीब 20 मिनट बाद फिर से वही कार होटल आई। कार से उतर कर लेबर इंस्पेक्टर सुनील मौर्या और हरिशंकर मेरे पास पहुंचे। उसने मुझे धमकाया। जेल भेजने की धमकी दी। फिर लेबर इंस्पेक्टर कार में जाकर बैठ गया। इसके बाद उसने कथित पत्रकार हरिशंकर को मेरे पास भेजा। उसने मुझसे कहा कि लेबर इंस्पेक्टर बुला रहे हैं। जाकर उनसे मिल लो। वरना तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा। लेबर इंस्पेक्टर बोले- अगर जेल नहीं जाना चाहते हो 5 हजार दे दो
मैं कार के पास गया। लेबर इंस्पेक्टर ने मुझे कार के अंदर बैठा लिया। उसने मुझे धमकाया। कहा- पैसे दे दो, वरना जिंदगी खराब हो जाएगी। उसने कहा बचना चाहते हो तो 5 हजार रुपए दो। मैंने डर के कारण दरोगा को पांच रुपए दे दिए। इसके बाद हरिशंकर और लेबर इंस्पेक्टर कार में बैठकर वापस हो गए। इसके बाद मैंने फोन कर मामले की जानकारी उप्र आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा को दी। कुछ देर बाद वह आ गए। फिर उनके साथ मैं घाटमपुर थाने गया। फिर पुलिस को तहरीर दी। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है। दरोगा के बारे में जानकारी की जा रही है। दुकान और उसके आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ………………. ये खबर भी पढ़िए- यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी सबसे आगे:राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे, CM के साथ मीटिंग की यूपी में भाजपा के नए अध्यक्ष का नाम फाइनल हो चुका है। केंद्र में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी रेस में सबसे आगे हैं। वह योगी के गढ़ गोरखपुर से हैं। पंकज चौधरी पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं। पंकज गोरखपुर से सटे महाराजगंज से 7 बार से सांसद हैं। भाजपा सूत्रों का दावा है कि पंकज चौधरी का नाम तय है। सिर्फ ऐलान होना बाकी है। हालांकि, एक चर्चा यह भी है कि हेल्थ इश्यू के चलते चौधरी खुद ये पद नहीं लेना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/ExwLOHt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply