मेंहदावल तहसील के सांथा विकासखंड में एक लेखपाल द्वारा एक महिला का आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसमें उसकी वार्षिक आय एक रुपया और मासिक आय आठ पैसे दर्शाई गई है। यह रिपोर्ट सार्वजनिक होने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला तीन महीने पुराना है। सांथा विकासखंड के ग्राम पुरैना पोस्ट भटौरा निवासी रीता देवी पत्नी वेद प्रकाश पांडेय ने तहसील में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन की संख्या 251860010116239 है। हलका लेखपाल अमित दुबे ने 20 अगस्त को इस आवेदन पर रिपोर्ट लगाकर आय प्रमाण पत्र जारी किया था। इसमें रीता देवी की वार्षिक आय एक रुपया और प्रतिमाह 0.08 पैसा दर्ज की गई थी। यह प्रमाण पत्र काफी समय तक दबा रहा, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया और इस पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई। इस संबंध में, हलका लेखपाल अमित कुमार दुबे ने स्वीकार किया कि यह एक मानवीय त्रुटि थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही इस त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्र को निरस्त कराने के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच महीनों में तहसील के लेखपाल से संबंधित ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं।
https://ift.tt/DofuNqH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply