रायबरेली पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुख्य आरोपी आशीष पासी को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना बीती रात ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, यह ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत चार दिनों में किया गया दूसरा ‘हाफ एनकाउंटर’ है। इससे पहले मिल एरिया क्षेत्र में भी एक आरोपी के पैर में गोली लगी थी और दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे। पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली थाना क्षेत्र के कमोली इलाके से जुड़ा है। मोहम्मद दीन मोहम्मद, पुत्र महबूब, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना गदागंज, अपने परिचित आनंद तिवारी के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मुकेश से मिलने गए थे। मुकेश ने उन्हें गिरवी रखे ट्रैक्टर को दिलाने के बहाने मुर्गी फार्म पर चलने को कहा। इसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे पैसे लूट लिए। मोहम्मद दीन मोहम्मद ने इस संबंध में ऊंचाहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर ऊंचाहार पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। वाहन चेकिंग के दौरान मनीरामपुर मोड़, शारदा नहर के किनारे पुलिस ने आशीष पासी पुत्र अशोक पासी (निवासी गंगसरी बड़ागांव), उत्तम उपाध्याय पुत्र अतुल उपाध्याय (निवासी पट्टी रहस कैजुअल), संदीप पुत्र संतोष कुमार (निवासी सवैया राजे) और ऋषभ पुत्र नरेश (निवासी हसनगंज) को संदिग्ध अवस्था में रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगे। पीछा करने पर आशीष पासी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आशीष पासी के पैर में गोली मारी। मुठभेड़ के बाद आशीष पासी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके तीन अन्य साथियों उत्तम उपाध्याय, संदीप और ऋषभ को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/k13vE8z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply