बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को लूट के दो शातिर आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। रम्पुरा मोड़ के पास नहर पटरी और जंगल इलाके में हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से लूटी गई ज्वैलरी, नकदी, मोबाइल फोन, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं। सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का खुलासा
शेरगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई 1 दिसंबर को हुई सर्राफा कारोबारी से लूट के मामले में की गई। थाना शाही क्षेत्र के ठाकुरद्वारा निवासी सर्राफा व्यापारी सुभाष रस्तोगी ने 1 दिसंबर को शेरगढ़ थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि नगरिया साप्ताहिक बाजार में उनकी सर्राफा की दुकान है। दुकान बंद कर वह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी ग्राम जिया नगला के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग, 27 हजार रुपये नकद और दुकान की चाबियां लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में शेरगढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
शेरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रम्पुरा रोड पर कुछ बदमाश बाइक से संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने रम्पुरा गांव के जंगल में नहर पटरी के पास घेराबंदी की और संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे मौके पर ही गिर पड़े। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल अंकित कुमार भी घायल हो गए। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी शेरगढ़ भेजा गया। कुख्यात बदमाश निकले आरोपी
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम गिरीशपाल उर्फ गड्डू पुत्र पूरनलाल निवासी जंगबाजपुर थाना सिरौली और लालता प्रसाद उर्फ नन्हकू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम दुनका थाना शाही बताया। दोनों का आपराधिक इतिहास लंबा है। गिरीशपाल उर्फ गड्डू के खिलाफ बरेली और बदायूं के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं लालता प्रसाद उर्फ नन्हकू पर भी लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित छह गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। लूट और अन्य घटनाओं का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुड़का के पास हुई लूट की घटना के साथ-साथ मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुरहुरी में हुई एक अन्य वारदात को भी स्वीकार किया है। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। ज्वैलरी, नकदी और हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 पाजेब, कमरबंद, चेन, बच्चों के खडुआ, कलाईबंद, लॉकेट, अंगूठियां, छल्ले और नाक की लोंग सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। इसके अलावा 4700 रुपये नकद, बिना नंबर की प्लेटिना बाइक, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम की सक्रियता से खुलासा
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक अपराध सत्य सिंह, उप निरीक्षक शिव सागर, उप निरीक्षक राहुल सिंह पुंडीर, उप निरीक्षक बृजेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार और चालक कांस्टेबल सद्दाम अल्वी शामिल रहे। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/KIZiAUB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply